JPSC FRO Exam 29 June 2025 (Answer Key) - Preliminary

JPSC FRO Exam 29 June 2025 (Answer Key) – Preliminary

JPSC FRO Exam 29 June 2025 (Answer Key) – Preliminary Exam (General Studies) : JPSC FRO exam paper 29 June 2025 with Answer key available here, this exam paper conducted today from 10 AM to 12 PM at various exam centers of Jharkhand state. Check out the unofficial answer key here to check your performance and get an early glimpse of your results. This JPSC FRO Forest Range Officer question paper 2025 is also important to check for the preparation of the upcoming exams.

Exam Name : JPSC FRO Preliminary Exam 2025 – General Studies
Exam for Post : FRO (Forest Range Officer)/ वन क्षेत्र पदाधिकारी 
Exam Organiser : JPSC (Jharkhand Public Service Commission)
Exam Date : 29/06/2025
Exam Time : 10 AM to 12 PM
Total Question : 150
Paper Set : Set C

JPSC FRO Preliminary Exam Paper – 29/06/2025 (Answer Key)

General Studies

1. झारखण्ड में इस श्रेणी के लौह अयस्क के पर्याप्त भण्डार हैं:
(A) मैग्नेटाइट
(B) सिडेराइट
(C) हेमाटाइट
(D) बॉक्साइट

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

2. झारखण्ड का लाह उद्योग जो कि एक वन आधारित उद्योग है, इन जिलों में स्थित है –
(A) दुमका, देवघर, पाकुड़
(B) राँची, लोहरदगा, गुमला
(C) धनबाद, देवघर, गड़वा
(D) पू. सिंहभूम, प. सिंहभूम, सिमडेगा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

3. झारखण्ड की नदियों में यह विशेषता देखने को नहीं मिलती :
(A) यह कोमल चट्टानों से प्रवाहित होती हैं।
(B) सभी नदियाँ बरसाती हैं।
(C) इनका प्रवाहपथ भूआकृति द्वारा नियंत्रित है।
(D) सभी नदियाँ नाव चलाने के लिये उपयोगी हैं।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

4. झारखण्ड के इस क्षेत्र में बलुआ मिट्टी पाई जाती है :
(A) पाकुड़
(B) नेतारहाट
(C) राँची
(D) दामोदर घाटी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

5. झारखण्ड में सर्वाधिक आर्द्रता ____ महीने में पाई जाती है और सबसे न्यून आर्द्रता ___ महीने में पायी जाती है।

(A) सितम्बर, फरवरी
(B) जून, अक्टूबर
(C) मई, दिसम्बर
(D) अगस्त, अक्टूबर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

6. निम्न नदियों को उनके उद्भव के स्थान से जोड़िये :
I – II
a. दामोदर 1. हजारीबाग पठार
b. बराकर 2. नेतारहाट पठार
c. मयूराक्षी 3. पलामू पठार
d. शंख 4. देवघर की त्रिकुट पहाड़ी
a b c d
(A) a-3, b-1, c-4, d-2
(B) a-2, b-4, c-3, d-1
(C) a-4, b-3, c-2, d-1
(D) a-2, b-3, c-4, d-1

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

7. बाबा वैद्यनाथ मंदिर के लिए देवघर कारागार के कैदी फूलों से नाग मुकुट बनाकर समर्पित करते हैं । इस परम्परा की नींव 1919 में किसने रखी थी ?
(A) ई.टी. डाल्टन
(B) ई.एच. बथोर्ड
(C) जे.डी. शिफ्टन
(D) जे.डब्ल्यू. टेलर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

8. पारसनाथ की पहाड़ी किस पठार का हिस्सा है ?
(A) छोटा नागपुर पठार
(B) कोडरमा पठार
(C) राँची का पठार
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

9. राजरप्पा क्षेत्र में भेरा नदी दामोदर पर जलप्रपात बनाती है, क्योंकि –
(A) दामोदर घाटी अधिक गहरी है।
(B) भेरा नदी बाद में बनी ।
(C) दामोदर नदी हिमालय से उत्पन्न हुई है।
(D) भेरा नदी हिमालय से उत्पन्न हुई है।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

10. झारखण्ड सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम संवर्द्धन नीति-2023 के अनुसार सूक्ष्म उद्यमों के लिये ब्याज अनुदान की अधिकतम सीमा कितनी निर्धारित की गयी है ?
(A) ₹ 10 लाख
(B) ₹ 20 लाख
(C) ₹ 25 लाख
(D) ₹ 30 लाख

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.