61. ‘चन्द्र सिंह गढ़वाली’ के नेतृत्व में गढ़वाल राइफल्स की किस इकाई ने निहत्थे अफगान सैनिकों पर गोली चलाने से इंकार कर दिया था ?
(A) 2/18
(B) 4/6
(C) 85/4
(D) 2/16
Show Answer
Hide Answer
62.‘कुली बेगार’ आन्दोलन के नायक किसे कहा जाता हैं ?
(A) देवीदत्त पंत
(B) हर्ष वर्धन बहुगुणा
(C) हर्ष देव जोशी
(D) बद्री दत्त पांडे
Show Answer
Hide Answer
63.गांधीजी के ‘दांडी मार्च’ में उत्तराखण्ड से किसने प्रतिभाग किया था ?
(A) ठाकुर जोध सिंह
(B) ज्योतिराम काण्डपाल
(C) पं. गोविन्द बल्लभ पन्त
(D) दीपा देवी
Show Answer
Hide Answer
64. ‘चिपको आंदोलन की जन्मदात्री’ के रूप में जाना जाता है ?
(A) गोरा देवी
(B) दीपा देवी
(C) हर्षवन्ती बिष्ट
(D) जसुली शौक्याणी
Show Answer
Hide Answer
65. ‘नैनीताल’ की खोज किस ब्रिटिश यात्री ने की थी ?
(A) रैमजे ने
(B) ट्रेल ने
(C) पी. बैरन ने
(D) ई. गार्डनर ने
Show Answer
Hide Answer
66.तीन लडकों की औसत आयु 15 वर्ष है यदि उनकी आयु 3:5:7 के अनुपात में है, सबसे छोटे लडके की आयु क्या होगी ?
(A) 3
(B) 9
(C) 15
(D) 21
Show Answer
Hide Answer
67. किक्रेट के एक खिलाडी का 10 पारियों का कुछ औसत था 11 वीं पारी में उसने 108 रन बनाये तथा इससे उसकी औसत रन संख्या में 6 की बृध्दि हो गई अब उनकी औसत रन संख्या कितनी है
(B) 48
(C) 60
(D) 68
Show Answer
Hide Answer
68. वह न्यूनतम संख्या ज्ञात कीजिये जिसमें 9, 11, एवं 13 से भाग देने पर क्रमश: 1, 3, 5 शेष बचते हों?
(A) 1258
(B) 1365
(C) 1286
(D) 1279
Show Answer
Note : –
9-1 = 11 – 3 = 13 – 5 = 8
9, 11 व 13 का ल. स. = 1287
अतः संख्या = 1287 – 8 = 1279
Hide Answer
69. किसी परीक्षा में 40% छात्र गणित में असफल हो जाते है, 30% अंग्रेजी में असफल हो जाते है 10 % दोनों विषयों मे असफल हो जाते है तो दोनो विषयों में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का % बतायें
(A) 30%
(B) 40%
(C) 60%
(D) 80%
Show Answer
Hide Answer
70. किसी चुनाव में मात्र दो उम्मीदवार थे जिसमें जीतने वाला उम्मीदवार 54% मत प्राप्त करके 640 मतों से चुनाव जीत गया चुनाव में कुल कितने मत पडे थे ?
(A) 5000
(B) 6000
(C) 10000
(D) 8000
Show Answer
Hide Answer
71. वह सबसे बडी संख्या कौन सी है जिससे 2400 एवं 1810 से भाग देने पर क्रमश: 6 और 4 शेष बचते है ?
(A) 63
(B) 45
(C) 42
(D) 6
Show Answer
Hide Answer
72. कोई व्यक्ति 10 रु. में 11 संतरा खरीद कर 11 रु. में 10 संतरा बेचता है उसे कितना % लाभ या हानि होता है ?
(A) 20%
(B) 21%
(C) 11%
(D) 9%
Show Answer
Hide Answer
73. 40 व्यक्ति 60 वृक्षों को 8 घंटे मे6 काट सकते है यदि 8 व्यक्ति कार्य छोड दें तो 12 घंटे में कितने वृक्ष काट लिए जायेंगें ?
(A) 64
(B) 72
(C) 100
(D) 80
Show Answer
Hide Answer
74. कोई व्यक्तिअपने ऑफिस 60 किमी /घ0 की चाल से जाता है और 40 किमी/घ0 की चाल से वापस आ जाता है कुल मिलाकर उसे 5 घ0 लगते है तो दूरी ज्ञात करें ?
(A) 100 किमी
(B) 120 किमी
(C) 200 किमी
(D) 150 किमी
Show Answer
Hide Answer
75. 3 वर्ष पूर्व पिता की उम्र पुत्र की उम्र की 7 गुना थी, इस समय पिता की उम्र पुत्र की उम्र की 5 गुना है पुत्र की वर्तमान आयु क्या है ?
(A) 3 वर्ष
(B) 9 वर्ष
(C) 15 वर्ष
(D) 21 वर्ष
Show Answer
Hide Answer
76.‘मछली’ जैसे जल से सम्बन्धित है, वैसे ही ‘चिड़िया’ किससे सम्बन्धित है ?
(A) आकाश
(B) वायु
(C) जल
(D) भोजन
Show Answer
Hide Answer
77. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) पत्र
(B) स्पीड पोस्ट
(C) एस एम एस
(D) मनी ऑर्डर
Show Answer
Hide Answer
78. समाचार-पत्र : पाठक : : रोटी : ?
(A) बेकर
(B) उपभोक्ता
(C) खरीदार
(D) गेहूँ
Show Answer
Hide Answer
79. A की माँ की बहन के पुत्र की बहन A की कौन होगी ?
(A) मौसेरा भाई
(B) भतीजी
(C) मौसी
(D) मौसेरी बहन
Show Answer
Hide Answer
80. यदि 1 जनवरी को शुक्रवार है तो किसी अधिवर्ष में माह की पहली तारीख को कौन-सा दिन होगा ?
(A) शुक्रवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) बृहस्पतिवार
Show Answer
Hide Answer