Kumaun University b.ed entrance exam 8 November 2020 (Official Answer Key)

Optional Paper : Science Group
वैकल्पिक प्रश्नपत्र : विज्ञान वर्ग

1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक व्यापक रूप से प्रभावी एंटीबायोटिक है :
(A) पैनीसिलीन
(B) पैरासिटामाल
(C) एम्पीसीलीन
(D) क्लोरमफेनिकाल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

2. निम्न में से कौन-सा रोग स्थिर पानी के कारण हो सकता है?
(A) चिकेनपाकस
(B) न्यूमोनिया
(C) मलेरिया
(D) पोलियो

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

3. रक्त में मुख्य शर्करा क्या है?
(A) फ्रुक्टोज़
(B) ग्लूकोज़
(C) सुक्रोज़
(D) गैलेक्टोज़

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

4. किसकी एन्ट्रोपी सर्वाधिक है?
(A) बर्फ
(B) पानी
(C) वाष्प
(D) लोहे का टुकड़ा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

5. सरलतम अमीनो एसिड H2N-CH2-COOH का नाम क्या है?
(A) ल्यूसीन
(B) ग्लाईसीन
(C) एलानीन
(D) वैलीन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

6. कौन-सा पद सबसे सटीक रूप से दूध से दही बनने पर क्या घटित होता है इसका वर्णन करता है?

(A) प्रोटीन संयुग्मन
(B) प्रोटीन-विकृतीकरण
(C) पेप्टाईड बाण्ड क्लीवेज
(D) प्रोटीन संश्लेषण

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

7. जंग है :
(A) Fe2O3
(B) Fe(OH)3
(C) Fe2O3 and Fe(OH)3
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

8. निम्नलिखित में से कौन एक ही समूह से संबंधित नहीं
(A) Zn, Cd, Hg
(B) Mn, Ru, Ir
(C) Ni, Pb, Pt
(D) Cu, Ag, Au

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

9. कार्बनडाइऑक्साइड में कार्बन का संकरण क्या है?
(A) sp
(B) sp2
(C) sp3
(D) dsp3

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

10. ऑक्सीजन अनुपस्थित है :
(A) मिट्टी तेल में
(B) काँच में
(C) मिट्टी में
(D) सीमेंट में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

11. पत्तियों द्वारा कायिक प्रवर्धन पाया जाता है:
(A) ब्रायोफिलम
(B) अदरक
(C) केला
(D) आलू

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

12. एक प्रारूपी आवृतबीजी भ्रूणकोष परिपक्व होने पर होता है:
(A) 8-न्युकिलीकृत 7-कोशिकीय
(B) 8-न्युकिलीकृत 8-कोशिकीय
(C) 7-न्युकिलीकृत 7-कोशिकीय
(D) 7-न्युकिलीकृत 8-कोशिकीय

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

13. F1 पीढ़ी का दोनों जनकों से मिलना-जुलना कहलाता
(A) प्रभाविता
(B) अपूर्ण प्रभाविता
(C) सह-प्रभाविता
(D) वंशागति

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

14. निम्नलिखित में से कौन-सा नाइट्रोजनी-क्षार आर.एन.ए. में अनुपस्थित होता है?
(A) साइटोसीन
(B) यूरेसिल
(C) थाइमीन
(D) एडेनीन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

15. यूकेरियोटिक जीवों में, कोशिका चक्र की किस प्रावस्था के दौरान डीएनए का प्रतिकृतिकरण होता है?
(A) एस-प्रावस्था
(B) जी1-प्रावस्था
(C) जी2-प्रावस्था
(D) एम-प्रावस्था

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

16. किसी कोशिका/कर्तेतकी से पूर्ण पादप में जनित्र होने की क्षमता कहलाती है:
(A) सूक्ष्मप्रवर्धन
(B) कायिक संकरण
(C) जैवपुष्टिकरण
(D) पूर्णशक्तता

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

17. निम्नलिखित में से किसे ‘आणविक कैंची’ कहा जाता है
(A) लाइगेज़ एंजाइम
(B) पॉलिमरेज़ एंजाइम
(C) रिस्ट्रिक्सन एंजाइम
(D) वेक्टर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

18. ऐसी पारस्परिक क्रिया जिसमें एक जाति को लाभ होता है और दूसरी को न हानि न लाभ होता है, कहलाती है:
(A) सहोपकारिता
(B) अंतरजातीय परजीविता
(C) सहभोजिता
(D) स्पर्धा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

19. निम्नलिखित में से कौन C3 एवं C4 पौधों में सामान्य रूप से होता है?
(A) हैच एवं स्लैक पथ
(B) केल्विन पथ
(C) ऊजी शरीर-रचना
(D) प्रकाश श्वसन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

20. स्वस्थाने (इन सिटू) संरक्षण का एक उदाहरण है:
(A) पवित्र उपवन
(B) जंतु उद्यान
(C) वनस्पतिय उद्यान
(D) वन्यजीव सफारी पार्क

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

21. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप वृद्धि नियामक फलों को पकाने में प्रभावी है?
(A) ऑक्सिंस
(B) साइटोकिनिस
(C) जिब्वेरेलिंस
(D) एथीलिन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

22. पदार्थों की पादपों के संवहनी ऊतकों के द्वारा सामूहिक गति कहलाती है:
(A) विसरण .
(B) परासरण
(C) अंत:शोषण
(D) स्थानांतरण

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

23. निम्नलिखित में से विशेष प्रकार के संयोजी ऊतक का चयन कीजिए :
(A) रक्त
(B) अस्थि
(C) उपास्थि
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

24. लिंग सहलग्न अप्रभावी रोग है:
(A) सिकल सेल एनिमिया
(B) हीमोफीलिया
(C) मायोटोनिक डिस्ट्रोफी
(D) फीनाइल कीटोनूरिया

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

25. निम्नांकित में से पेप्टाइड हार्मोन का चयन कीजिए :
(A) इंसुलिन
(B) कोर्टीसोल
(C) टेस्टोस्टेरोन
(D) प्रोजेस्टरॉन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

26. उत्सर्जी अंग के रूप में मैलपीगी नलिकाएँ पाई जाती है
(A) प्लैनेरिया
(B) रॉटीफर
(C) झींगा
(D) कॉकरोच

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

27. गॉल्जी उपकरण में बिम्ब आकार की थैली कहलाती है
(A) क्रिस्टी
(B) कुंडिका
(C) थाइलेकोइड
(D) ग्रेनम

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

28. निम्नलिखित में से किसने पहली बार कोशिका को देखा व इसका वर्णन किया था?
(A) राबर्ट ब्राउन
(B) एन्टोनवान लिवेनहाक
(C) मैल्थीयस स्लाइडेन
(D) टी. श्वान

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

29. निम्नलिखित में से किसे ऐथानॉल के बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) सैकेरोमाइसीज़ सैरीविसेएई
(B) ऐस्परजिलस नाइगर
(C) क्लोस्ट्रीडियम ब्यूटायलिकम
(D) ट्राइकोडर्मा पॉलीस्पोरम

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

30. विनाइट्रीकरण किस जीवाणु द्वारा किया जाता है?
(A) नाइट्रोसोमोनास
(B) नाइट्रोबेक्टर
(C) स्यूडोमोनास
(D) नाइट्रोकोकस

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

31. निम्न में से किस विद्युत चुम्बकीय किरण में अधिकतम तरंग दैर्ध्य होता है?
(A) रेडियो तरंग
(B) X-किरणें
(C) इन्फ्रारेड किरणें
(D) पराबैंगनी किरणें

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

32. किसके कारण पोटेंशियोमीटर सटीक विभवान्तर को मापता है :
(A) शून्य आंतरिक प्रतिरोध के कारण
(B) उच्च और परिमित प्रतिरोध के कारण
(C) उच्च और अनंत प्रतिरोध के कारण
(D) उच्च तापमान गुणांक के कारण

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

33. कोणीय त्वरण निर्भर करता है:
(A) बल आघूर्ण
(B) जड़त्व आघूर्ण
(C) बल आघूर्ण और जड़त्व आघूर्ण
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

34. बरनौली का प्रमेय आधारित है:
(A) द्रव्य संरक्षण पर
(B) ऊर्जा संरक्षण पर
(C) रैखिक आघूर्ण पर
(D) कोणीय आघूर्ण पर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

35. एक चालक की धारिता निर्भर करती है :
(A) चालक के परिमाण और आकार पर
(B) इसके पदार्थ की प्रकृति पर
(C) चालक पर स्थित आवेश की मात्रा पर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

36. फारेनहाइट पैमाने पर परम शून्य का मान है :
(A) –32°
(B) -305°
(C) -459.67°
(D) -546°

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

37. निम्नलिखित में से कौन-सी सदिश राशि है :
(A) ऊष्मा
(B) कोणीय आघूर्ण
(C) दूरी
(D) ऊर्जा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

38. पतले उत्तल लेंस और पतले अवतल लेंस की क्षमता का अनुपात 3/2 है, जब वे संपर्क में होते हैं, तो उनकी समतुल्य फोकस दूरी 30 सेंमी होती है। प्रत्येक की फोकस दूरी ज्ञात कीजिए?
(A) 20 सेंमी, -15 सेंमी
(B) 10 सेंमी, -15 सेंमी
(C) 25 सेंमी, -10 सेंमी
(D) 50 सेंमी, -20 सेंमी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

39. सिलिकॉन में कौन-सा तत्व मिलाने पर इसे विद्युत का अच्छा चालक नहीं बनाता?
(A) फास्फोरस
(B) बोरान
(C) गैलियम
(D) कैल्शियम

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

40. हिल स्टेशन में गाड़ी चलाते समय एथिलीन ग्लाइकॉल को पानी में मिलाने की सलाह क्यों दी जाती है?
(A) यह पानी के हिमांक को कम करता है
(B) यह पानी के हिमांक. को बढ़ाता है
(C) यह पानी के क्वथनांक को कम करता
(D) यह पानी के क्वथनांक को बढ़ता है

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

41. यूरिया का सूत्र है?
(A) NH2CONH2
(B) NH2(CO)2NH2
(C) NH2(CO)2
(D) NaHCO3

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

42. आधुनिक रसायन विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है?
(A) एंटोनी लॉरेंट लावोइसियर
(B) नील्स बोहर
(C) मैरी क्यूरी और पियरे क्यूरी
(D) रॉबर्ट ओपेनहाइमर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

43. चारकोल की सतह पर कौन-सा तत्व अधिक शीघ्रता से अवशोषित होता हैं?
(A) CO2
(B) NH3
(C) PO4
(D) PCl5

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

44. केले के पौधे में हम कौन-सा हिस्सा खा सकते हैं?
(A) एपिकार्प
(B) एपिकार्प और मेसोकार्प
(C) मेसोकार्प और कम विकसित एंडोकार्प
(D) एंडोकार्प और कम विकसित मेसोकार्प

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

45. हमारी हड्डियाँ और दाँत सामान्यतः किस रासायनिक पदार्थ से बने होते हैं?
(A) हयड्रोलिथ
(B) क्लोरोपेटाइट
(C) फ़्लोरोपेटाइट
(D) ट्राइकैल्शियम फॉस्फेट

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

46. पीतल मिश्र धातु है:
(A) Cu, Fe
(B) Cu, Cr
(C) Cu, Ni
(D) Cu, Zn

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

47. मिनीमाटा बिमारी प्रदूषक द्वारा उत्पन्न होती है :
(A) आर्सेनिक
(B) मरकरी
(C) कैडमियम
(D) कोबाल्ट

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

48. बायोगैस मिश्रण है :
(A) इथेन और कार्बनडाईऑक्साइड
(B) मीथेन और कार्बनडाईऑक्साइड
(C) मीथेन और सल्फरडाईऑक्साइड
(D) कार्बनडाईआक्साईड और सल्फरडाईआक्साइड

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

49. निम्न में से कौन सबसे शक्तिशाली अम्ल है?
(A) HF
(B) HCI
(C) HBr
(D) HI

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

50. आम तौर पर प्रयोग किया जाने वाला मसाला-लौंग प्राप्त किया जाता है :
(A) फल से
(B) फूल की कली से
(C) तने से
(D) जड़ से

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.