Optional Paper : Arts Group
वैकल्पिक प्रश्न पत्र : कला वर्ग
1. निम्नलिखित में से रबर किस प्रकार की वनस्पति से सम्बन्धित है?
(A) टुण्ड्रा
(B) हिमालयन
(C) पतझड़ी
(D) उष्णकटिबन्धीय सदाबहार
Show Answer
Hide Answer
2. राजा सांसी हवाई अड्डा स्थित है
(A) अमृतसर
(B) लाहौर
(C) भटिंडा
(D) सिरसा
Show Answer
Hide Answer
3. हिमझंझावात ____ क्षेत्र की विशेषता है
(A) भूमध्यरेखीय
(B) उष्णकटिबन्धीय
(C) दक्षिण ध्रुवीय (एन्टार्कटिक)
(D) शीतोष्ण
Show Answer
Hide Answer
4. एडवोकेट जनरल की नियुक्ति कौन करता है?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) स्पीकर
(D) प्रधानमंत्री
Show Answer
Hide Answer
5. सभी को आर्थिक समानता उपलब्ध करवाना लक्ष्य है:
(A) समाजवाद का
(B) प्रजातंत्र का
(C) धर्मनिरपेक्षता का
(D) संप्रभुता का
Show Answer
Hide Answer
6. पंचवर्षीय योजना की अवधारणा किस देश के संविधान से ग्रहण की गयी?
(A) यू.के.
(B) आयरलैण्ड
(C) पूर्व सोवियत संघ
(D) यू.एस.ए.
Show Answer
Hide Answer
7. किसी देश का विकास सामान्यतः निर्धारित होता है
(A) प्रति व्यक्ति आय से
(B) औसत साक्षरता स्तर से
(C) लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति से
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
8. उत्तराखण्ड राज्य के किस शहर में उदय शंकर संगीत एवं नाट्य अकादमी स्थित है?
(A) देहरादून
(B) उत्तरकाशी
(C) अल्मोड़ा
(D) नैनीताल
Show Answer
Hide Answer
9. कॉमनवेल्थ बैंक किस देश से सम्बन्धित है?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) न्यूजीलैंड
(C) यूनाइटेड किंगडम
(D) फिलीपींस
Show Answer
Hide Answer
10. नयी शिक्षा नीति 2020 के नये पाठ्यक्रम का ढाँचा क्या है?
(A) 5 + 3 + 4 + 3
(B) 5 + 4 + 3 + 4
(C) 5 + 3 + 3 + 4
(D) 5 + 3 + 4 + 4
Show Answer
Hide Answer
11. बादलों का वायुमंडल में तैरने का कारण है उनका कम
(A) ताप
(B) वेग
(C) दाब
(D) घनत्व
Show Answer
Hide Answer
12. हमारे राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई चौड़ाई का अनपात
(A) 3:5
(B) 2:3
(C) 2:4
(D) 3:4
Show Answer
Hide Answer
13. नार्मन अनेस्ट बोरलॉग, जो भारत की हरित क्रांति के जनक माने जाते हैं, किस देश से है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) मेक्सिको
(C) आस्ट्रेलिया
(D) न्यूजीलैंड
Show Answer
Hide Answer
14. गोल्फ खिलाड़ी विजय सिंह किस देश के हैं?
(A) भारत
(B) यू.एस.ए.
(C) फिजी
(D) यू.के.
Show Answer
Hide Answer
15. भारत में सबसे अधिक वन आच्छादन वाला राज्य
(A) कर्नाटक
(B) मध्य प्रदेश
(C) असम
(D) अरूणाचल प्रदेश
Show Answer
Hide Answer
16. किस स्मारक को “भारत का राष्ट्रीय स्मारक” कहा जाता है?
(A) लाल किला
(B) राज घाट
(C) इंडिया गेट
(D) गेटवे ऑफ इंडिया
Show Answer
Hide Answer
17. भारत में ‘नेशनल गर्ल चाइल्ड डे’ प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(A) 22 जनवरी
(B) 23 जनवरी
(C) 24 जनवरी
(D) 25 जनवरी
Show Answer
Hide Answer
18. एस. विजयलक्ष्मी का नाम निम्नलिखित में से किस खेल में प्रसिद्ध है?
(A) बैडमिंटन
(B) शतरंज
(C) टेबल टेनिस
(D) लॉन टेनिस
Show Answer
Hide Answer
19. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य का क्रोमाइट के उत्पादन में एकाधिकार है?
(A) उड़ीसा
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) छत्तीसगढ़
Show Answer
Hide Answer
20. नोबेल पुरस्कार के पहले एशियाई विजेता कौन हैं?
(A) सी.वी. रमन
(B) जे.सी. बोस
(C) मदर टेरेसा
(D) रवीन्द्र नाथ टैगोर
Show Answer
Hide Answer
21. निम्नलिखित में से कौन सा पुरस्कार श्रीमती किन बेदी को दिया गया था?
(A) सरस्वती
(B) गोल्डन ग्लोब
(C) मैगसेसे
(D) रानी लक्ष्मी
Show Answer
Hide Answer
22. चंबा सुरंग का उद्घाटन किस राज्य में किया गया था?
(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल
(C) अरूणाचल प्रदेश
(D) सिक्किम
Show Answer
Hide Answer
23. वी.सी. राय पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) शिक्षा
(B) पत्रकारिता
(C) चिकित्सा
(D) पर्यावरण
Show Answer
Hide Answer
24. वन विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार किस पशु की प्रजाति में लगभग 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है ?
(B) एशियाई शेर
(C) सोमाली शेर
(D) स्नो लेपर्ड
Show Answer
Hide Answer
25. इसरो स्थापित किया गया था
(A) 1967 में
(B) 1969 में
(C) 1971 में
(D) 1973 में
Show Answer
Hide Answer
26. उत्तराखंड के किस जिले में धौली गंगा इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट स्थित है?
(A) चमोली
(B) पिथौरागढ़
(C) रुद्रप्रयाग
(D) टिहरी
Show Answer
Hide Answer
27. “पारिस्थितिकी स्थायी अर्थव्यवस्था है” किसके द्वारा कहा गया?
(A) सुंदर लाल बहुगुणा
(B) सरदार पटेल
(C) लालबहादुर
(D) अखबार अली
Show Answer
Hide Answer
28. विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है
(A) 21 मार्च
(B) 22 मार्च
(C) 23 मार्च
(D) 20 मार्च
Show Answer
Hide Answer
29. उस गर्वनर जनरल का नाम बताइये जिसने सती प्रथा समाप्त की?
(A) लार्ड क्लाइव
(B) लार्ड कर्जन
(C) लार्ड विलियम वेंटिक
(D) लार्ड डलहौजी
Show Answer
Hide Answer
30. वो राज्य जहाँ सबसे अधिक संख्या में कॉटन टेक्सटाइल मिल हैं
(A) महाराष्ट्र
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) गुजरात
Show Answer
Hide Answer
31. संसार की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) नील
(D) ब्रहमपुत्र
Show Answer
Hide Answer
32. भारत का पहला जैव आरक्षित क्षेत्र कौन सा है?
(A) नंदा देवी
(B) नीलगिरि
(C) मुन्नार की खाड़ी
(D) कच्छ की खाड़ी
Show Answer
Hide Answer
33. चंद्रमा की सतह और उसकी आंतरिक स्थिति का अध्ययन करने वाला विज्ञान कौन सा है?
(A) खगोल विज्ञान
(B) भूविज्ञान
(C) सेलेनोग्राफी
(D) खगोल भौतिकी
Show Answer
Hide Answer
34. किस देश में ‘लिटिल इंडिया गेट’ नामक संरचना स्थापित की गई है?
(A) इंडोनेशिया
(B) कोलंबिया
(C) श्रीलंका
(D) बांग्लादेश
Show Answer
Hide Answer
35. हमारे सौर मंडल का सबसे बड़ा प्राकृतिक उपग्रह कौन सा है?
(A) टाइटन
(B) कैलिंस्टा
(C) गेनीमेड
(D) यूरोपा
Show Answer
Hide Answer
36. खजुराहो गुफा किस वंश के शासनकाल के दौरान बनाई गई थी?
(A) मौर्य वंश
(B) चंदेल वंश
(C) गुप्त वंश
(D) चालुक्य वंश
Show Answer
Hide Answer
37. भारतीय शिक्षा का ‘मैग्ना कार्टा’ किसे कहा जाता है ?
(A) वुड्स डिस्पैच
(B) नई शिक्षा नीति 1986
(C) मैकाले मिनटस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
38. विश्व का पहला भारतीय छात्र, जिसने लंदन में 2020 में गोल्ड इन माइंड स्पोर्ट्स ओलंपियाड जीता
(A) नीलकंठ प्रकाश भानु
(B) नीलकंठ भानु प्रकाश
(C) नीलकंठ भानु प्रताप
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
39. देश में बाल लिंगानुपात में गिरावट के संभावित कारण क्या हैं?
(1) कम प्रजनन दर
(2) कन्या भ्रूण हत्या
(3) सरकार से केवल एक बच्चे के लिए प्रोत्साहन
नीचे दिए गए विकल्प से सही उत्तर चुनें
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2
(C) केवल 3
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
40. भारत में कोणार्क सूर्य मंदिर कहां है?
(A) पुरी
(B) नागपुर
(C) भोपाल
(D) मदुरई
Show Answer
Hide Answer
41. नेल्सन मंडेला ने निम्नलिखित में से कौन सी पस्तक लिखी है?
(A) आजादी के लिए लंबी यात्रा
(B) सीधे दिल से
(C) उपरोक्त दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
42. गौतम बुद्ध के जन्म का प्रतीक चिह्न क्या है?
(A) बोध वृक्ष
(B) कमल
(C) अश्व
(D) चक्र
Show Answer
Hide Answer
43. कांग्रेस के किस अधिवेशन में ‘पूर्ण स्वराज’ का लक्ष्य निर्धारित किया गया था?
(A) लाहौर अधिवेशन 1929
(B) कलकत्ता अधिवेशन 1920
(C) पटना अधिवेशन 1934
(D) मद्रास अधिवेशन 1927
Show Answer
Hide Answer
44. 12 मई 2020 को कोरोना लॉकडाउन पीरियड के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा “आत्मनिर्भर भारत मिशन” या “सेल्फ-रिलायंट इंडिया मिशन” की घोषणा की गई थी। आत्म-निर्भर भारत मिशन के प्रमुख स्तंभों का चयन कीजिए।
(1) अर्थव्यवस्था
(2) आधारिक संरचना
(3) प्रौद्योगिकी
(4) जीवंत जनसांख्यकी
सही विकल्प को चुनें
(A) 1 और 3
(B) 2 और 3
(C) 4 और 1
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
45. निम्नलिखित में से कौन सा पार्क यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में सूचीबद्ध नहीं है?
(A) काजीरंगा
(B) केओलादेव
(C) सुंदरवन
(D) कान्हा
Show Answer
Hide Answer
46. 1857 की क्रान्ति का प्रारम्भ यहाँ से हुआ :
(A) मथुरा
(B) मेरठ
(C) झांसी
(D) अवध
Show Answer
Hide Answer
47. सिन्धु घाटी के लोगों का मुख्य व्यवसाय था :
(A) कृषि
(B) वस्त्र निर्माण
(C) चर्म कला
(D) मत्स्य पालन
Show Answer
Hide Answer
48. हिन्दू विधवा पुनर्विवाह एक्ट पारित हुआ था :
(A) 1829 में
(B) 1855 में
(C) 1856 में
(D) 1857 में
Show Answer
Hide Answer
49. 5 जून को मनाया जाता है :
(A) श्रम दिवस
(B) पर्यावरण दिवस
(C) पृथ्वी दिवस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
50. निम्नलिखित झीलों में से कौन सी नमकीन पानी की झील है?
(A) साँभर
(B) वुलर
(C) डल
(D) गोबिन्द सागर
Show Answer
Hide Answer