Kumaun University b.ed entrance exam 8 November 2020 (Official Answer Key)

Optional Paper: Commerce Group
वैकल्पिक प्रश्न पत्र : वाणिज्य वर्ग

1. जी.एस.टी. का अर्थ है
(A) सरकार एवं राज्य कर
(B) वस्तु एवं सेवा कर
(C) गुजरात राज्य कर
(D) वस्तु आपूर्ति कर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

2. एक नीचा चल अनुपात का अर्थ होता है
(A) कार्यशील पूंजी की पर्याप्तता
(B) कार्यशील पूंजी की कमी
(C) अनुकूलतम कार्यशील पूंजी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

3. अन्तर्राज्यीय लेन-देन की दशा में कर लगाया जाता है
(A) आई.जी.एस.टी.
(B) सी.जी.एस.टी.
(C) एस.जी.एस.टी.
(D) यू.टी.जी.एस.टी.

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

4. किसने कहा “मुद्रा स्फीति अन्याय पूर्ण है और मुद्रा संकुचन अनुपयुक्त है। दोनों में सम्भवत: मुद्रा संकुचन अधिक खराब है?”
(A) प्रो. कीन्स
(B) प्रो. पीगू
(C) प्रो. क्राउथर
(D) प्रो. सैलिगमैन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

5. भारत में ई-कॉमर्स के जनक के रूप में किसे जाना जाता है?
(A) के. वैथेस्वरन
(B) अमित अग्रवाल
(C) अभिषेक गोयल
(D) अविनीष बजाज

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

6. प्रथम राजकोषीय आयोग कब स्थापित किया गया?
(A) 1918 में
(B) 1919 में
(C) 1920 में
(D) 1921 में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

7. वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र का प्रसिद्ध सिडनहाय कॉलेज विभाग कब स्थापित हुआ?
(A) 1913 में
(B) 1914 में
(C) 1915 में
(D) 1916 में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

8. आर्थिक सशक्तीकरण के क्षेत्र में शान्ति के लिए नोबेल प्राइज प्राप्त प्रो. मोहम्मद युनुस का योगदान क्या है?
(A) लोगों को गरीबी से छुटकारा दिलाने में मदद
(B) ग्रामीण बैंक की शुरूआत
(C) महिलाओं के स्वयं सहायता समूह विकसित करना
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

9. भारत में स्वयं सहायता समूह-बैंक लिंकेज कार्यक्रम के लिए नाबार्ड ने किस वर्ष पाइलट परियोजना प्रारम्भ की?
(A) फरवरी 1991
(B) फरवरी 1992
(C) फरवरी 1993
(D) फरवरी 1994

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

10. भारत सरकार ने किस तिथि को उपभोक्ता संरक्षण (ई-कामर्स) नियम, 2020 को प्रस्तुत किया?
(A) 20 मार्च 2020
(B) 20 अप्रैल 2020
(C) 20 मई 2020
(D) 20 जुलाई 2020

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

11. निम्नलिखित में से कौन सा एक सांख्यिकी श्रेणी का प्रकार नहीं है?
(A) वर्गीकृत
(B) व्यक्तिगत
(C) चिन्हित
(D) खण्डित

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

12. 11, 12 व 13 का समान्तर माध्य होगा
(A) 11
(B) 12
(C) 13
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

13. पूर्वदत्त किराया है :
(A) व्यक्तिगत खाता
(B) वास्तविक खाता
(C) नाममात्र का खाता
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

14. किस्त प्रणाली की दशा में, विक्रेता द्वारा कुल ब्याज को क्रेडिट किया जाता है :
(A) ब्याज उचन्त खाते में
(B) ब्याज खाते में
(C) विक्रय खाते में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

15. सभी परिवर्तनीय व्यय होते हैं
(A) अप्रत्यक्ष व्यय
(B) प्रत्यक्ष व्यय
(C) वितरण उपरिव्यय
(D) विक्रय उपरिव्यय

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

16. यदि मूल लागत ₹ 1,77,600, कारखाना व्यय ₹ 17,500 एवं स्थापना व्यय ₹ 10,000 हो तो उत्पादन की लागत क्या होगी?

(A) ₹2,05,100
(B) ₹ 1,95,100
(C) ₹ 1,85,100
(D) ₹ 1,87,600

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

17. व्यक्तिगत अंकेक्षण होता है :
(A) ऐच्छिक
(B) अनिवार्य
(C) वैकल्पिक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

18. चार्टर्ड एकाउण्टेण्ट होते हैं :
(A) अनिपुण अंकेक्षक
(B) सरकारी अंकेक्षक
(C) पेशेवर अंकेक्षक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

19. अनुबन्ध के लिए समझौता है:
(A) ऐच्छिक
(B) आवश्यक
(C) अनिवार्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

20. शर्त भंग होने की दशा में, क्रेता कर सकता है:
(A) अनुबन्ध की समाप्ति
(B) क्षतिपूर्ति की मांग
(C) माल लेने से इन्कार
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

21. कम्पनी के निर्माण हेतु जिम्मेदार व्यक्ति को जाना जाता है
(A) प्रवर्तक
(B) सचिव
(C) निदेशक
(D) प्रबन्धक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

22. भारतीय रिजर्व बैंक एक उदाहरण है:
(A) पंजीकृत कम्पनी का
(B) वैधानिक कम्पनी का
(C) चार्टर्ड कम्पनी का
(D) सरकारी कम्पनी का

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

23. एक व्यक्ति आय प्राप्त कर सकता है:
(A) भारत में
(B) भारत के बाहर
(C) भारत में तथा भारत के बाहर
(D) कहीं भी नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

24. कर निर्धारण वर्ष की अवधि होती है:
(A) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर
(B) 1 अप्रैल से 31 मार्च
(C) 1 अप्रैल से 31 दिसम्बर
(D) 1 जुलाई से 30 जून

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

25. विपणन अवधारणा है :
(A) उत्पादोन्मुखी
(B) विक्रयोन्मुखी
(C) ग्राहकोन्मुखी
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

26. एक अच्छे ब्राण्ड की विशेषता हैं :
(A) सूक्ष्म नाम
(B) स्मरणीय
(C) आकर्षक
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

27. तरल सम्पत्तियों में कौन शामिल नहीं है?
(A) स्कन्ध
(B) व्यापारिक प्राप्य
(C) बैंक में रोकड़
(D) हस्तस्थ रोकड़

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

28. लाभ-मात्रा अनुपात का सूत्र है :
question number 28
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

29. राजस्व के क्षेत्र में कौन सम्मिलित नहीं है?
(A) सार्वजनिक व्यय
(B) राजकोषीय नीति
(C) वित्तीय प्रशासन
(D) मौद्रिक नीति

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

30. जी.एस.टी. एक कर है जो लगाया जाता है :
(A) केवल वस्तुओं पर
(B) केवल सेवाओं पर
(C) वस्तुओं और सेवाओं दोनों पर
(D) ना वस्तुओं और न ही सेवाओं पर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

31. ऋणपत्रधारी
(A) कम्पनी के ग्राहक होते हैं.
(B) कम्पनी के मालिक होते हैं
(C) कम्पनी के लेनदार होते हैं
(D) कम्पनी के प्रबन्धक होते है

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

32. प्रेसीडेन्सी टाउन्स दिवालिया अधिनियम किस वर्ष में लागू हुआ
(A) 1909 में
(B) 1920 में
(C) 1923 में
(D) 1926 में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

33. “सांख्यिकी अनुमानों तथा सम्भावनाओं का विज्ञान है।” यह कथन किसका है?
(A) वैबस्टर
(B) बाउले
(C) बॉडिंगटन
(D) सैलिगमैन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

34. साझेदारी अधिनियम है :
(A) 1932
(B) 1832
(C) 1972
(D) 1872

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

35. यदि किसी वर्ष लघु कार्य राशि वसूल न हो सकती है तो वसूली लघुकार्य राशि को स्थानांतरित किया जाता
(A) लाभ-हानि खाते में
(B) लघुकार्य गैर वसूली खाते में
(C) स्वामी के व्यक्तिगत खाते में
(D) अधिकार शुल्क खाते में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

36. “मुद्रा वह धूरी है जिसके चारों ओर अर्थविज्ञान चक्कर लगाता है।” यह कथन किसका है?
(A) पीगू
(B) कीन्स
(C) मार्शल
(D) रॉबिन्स

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

37. किसी उत्पाद की मृत्यु होती है:
(A) परिपक्वता अवस्था में
(B) पतन की अवस्था में
(C) संतृप्ति अवस्था में
(D) अप्रचलन की अवस्था में

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

38. जब्त अंशों को निर्गमित करने के पश्चात अंश जब्ती खाते में बचे लाभ को निम्नलिखित में हस्तान्तरित किया जाता है :
(A) सामान्य संचिति
(B) पूंजी संचिति
(C) अंश पूंजी
(D) लाभ-हानि खाता

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

39. जहाँ अनुसंधान प्रारम्भ होता है, वहाँ
(A) अंकेक्षण समाप्त होता है
(B) पुस्तपालन समाप्त होता है
(C) लेखांकन समाप्त होता है ..
(D) लेखांकन प्रारम्भ होता है

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

40. मुद्रा-स्फीति वह दशा है जिसमें मुद्रा का मूल्य
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) स्थिर रहता है
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

41. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया :
(A) 1 अप्रैल 1950 को
(B) 1 जनवरी 1950 को
(C) 1 अप्रैल 1949 को
(D) 1 जनवरी 1949 को

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

42. जब न्यायालय द्वारा कम्पनी का समापन किया जाता है, तो उसे कहते हैं
(A) अनिवार्य समापन
(B) ऐच्छिक समापन
(C) न्यायालय के निरीक्षण में समापन
(D) लेनदारों की स्वेच्छा से समापन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

43. लागत लेखांकन का प्रमुख उद्देश्य है
(A) लागत अंकेक्षण करना
(B) लागत पर नियन्त्रण रखना
(C) लाभ-हानि ज्ञात करना
(D) प्रबन्ध की सहायता करना

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

44. “राजस्व की सर्वोत्तम प्रणाली वह है जो अपने कार्यो द्वारा अधिकतम सामाजिक लाभ को प्राप्त कर सकती है।” यह कथन है
(A) पीगू का
(B) डाल्टन का
(C) मुसग्रेव का
(D) टेलर का

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

45. ‘रिमार्क ऑन करेंसी एंड कामर्स’ पुस्तक के लेखक हैं
(A) गुस्ताव कैसल
(B) जॉन व्हीटले
(C) थामस
(D) क्राउथर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

46. डब्ल्यू.टी.ओ. का मुख्यालय स्थित है
(A) जेनेवा में
(B) वाशिगंटन में
(C) हेग में
(D) लन्दन में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

47. चल अनुपात 2 : 5; चल दायित्व रु. 25,000; चल सम्पत्ति का मूल्य होगा
(A) 62,500 रु
(B) 12,500 रु
(C) 10,000 रु
(D) 15,000 रु

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

48. परिवर्तनशील लागत
(A) हमेशा स्थिर रहती है
(B) उत्पादन में वृद्धि होने पर घटती है
(C) उत्पादन में परिवर्तित होने पर परिवर्तित हो जाती है
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

49. बैंकिंग कम्पनी के अन्तिम खातों के नवीनतम प्रारूप में कितनी अनुसूचियाँ दी गयी है
(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 16

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

50. बजट अन्तिम रूप से स्वीकृत माना जाता है
(A) लोक सभा से पास होने पर
(B) राज्य सभा से पास होने पर
(C) राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने पर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Download Official Answer Key PDF – Click Here

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.