Kumaun University phd entrance exam 2019 : kumaun university PhD entrance exam 2019 online registration link and syllabus available here.
Kumaun University PhD entrance exam form 2019
पी-एच0डी0 प्रवेश परीक्षा 2019 का आयोजन दिनांक 17 मार्च 2019 को अपराह्न 12.00 बजे से 02.00 बजे तक चार परीक्षा केन्द्रों (एस0एस0जे0 परिसर, अल्मोड़ा/डी0एस0बी0 परिसर, नैनीताल/ एम0डी0 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्द्वानी/एल0एस0एम0 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पिथौरागढ़) में किया जा रहा है। पी-एच0डी0 प्रवेश परीक्षा 2019 का पोर्टल दिनांक 07 फरवरी, 2019 से खुल जायगा जिसके द्वारा परीक्षार्थी अपना परीक्षा आवेदन-पत्र भर सकते हैं। परीक्षा आवेदन पत्र भरने से पूर्व समस्त परीक्षार्थी ‘Important Notes’ अवश्य पढ़ लें जिसमें उल्लेखित निम्नलिखित बातों का पूर्ण ध्यान रखें —
1- उक्त परीक्षा के आवेदन-पत्र को कुमाऊँ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.kunainital.ac.in एवं इसके लिंक ‘Sponsored Research & Industrial Consultancy Cell’ में देखा जा सकता है।
3- परीक्षार्थी ‘Important Notes’ के अनुसार ही Stepwise (Step 1, Step 2….) आवेदन पत्र भरें।
4- पी-एच0डी0 प्रवेश परीक्षा 2019 पोर्टल परीक्षा शुल्क जमा करने हेतु दिनांक 07 फरवरी, 2019 से 01 मार्च, 2019 की रात्रि 11.45 तक खुला रहेगा एवं परीक्षा आवेदन-पत्र दिनांक 07 फरवरी, 2019 से 03 मार्च, 2019 की रात्रि 11.45 तक स्वीकार किये जायेंगे। इन तिथियों के उपरांत किसी भी दशा में पी-एच0डी0 प्रवेश परीक्षा फार्म के आवेदन की तिथि को नहीं बढ़ाया जायेगा। अतः अभ्यर्थियों से निवेदन है कि उपर्युक्त तिथियों को ध्यान में रख कर अतिशीघ्र उपर्युक्त फार्म को भरने का प्रयास करेंगे।
Official Notification
Kumaun University phd entrance exam syllabus 2019
- Syllabus PhD Entrance Exam Faculty of Arts- 2019
- Syllabus PhD Entrance Exam Faculty of Commerce and Management-2019
- Syllabus PhD Entrance Exam Faculty of Education-2019
- Syllabus PhD Entrance Exam Faculty of Law-2019
- Syllabus PhD Entrance Exam Faculty of Science-2019
Important Links