Kumaun University USET Exam Paper 1 - 7 January 2024 (Answer Key)

Kumaun University USET Exam Paper 1 – 7 January 2024 (Official Answer Key)

11. हाल ही में जारी उच्च शिक्षा योग्यता रूपरेखा (एनएचईक्यूएफ) का मसौदा किसने तैयार किया है :
(A) एन.सी.ई.आर.टी
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) यू.जी.सी.
(D) राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

12. अधिगम उद्देश्यों से तात्पर्य है
(A) वांछनीय सीखने के प्रतिफल
(B) अध्यापन का प्रतिफल
(C) निर्देशों की कार्यसूची
(D) परीक्षा उत्तीर्ण करना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

13. कथन-1 समेकित शिक्षा दिव्यांग विद्यार्थियों के मुख्य धाराईकरण को प्रोत्साहित करती है।
कथन-2 मुख्यधाराईकरण हेतु हमें दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु किसी विशेष संस्थान की आवश्यकता नहीं है।
(A) कथन-1 और कथन-2 दोनों सत्य हैं।
(B) कथन-1 और कथन-2 दोनों असत्य हैं।
(C) कथन-1 असत्य है और कथन – 2 सत्य है।
(D) कथन-1 सत्य है और कथन-2 असत्य है।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

14. एक अच्छे शोध का निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानदण्ड है?
(A) शोध प्रत्यक्ष अनुभव पर आधारित
(B) शोध का उत्तर तक न आ पाना
(C) शोध एक घटना की व्यवस्थित और समीक्षात्मक व्याख्या के रूप में
(D) सभी पूर्व मान्यताओं को अध्ययन हेतु वर्णित किया जाना

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

15. निम्न में कौन शोध- समस्या का उद्देश्य है?
(A) उच्च ध्यान केन्द्रित एवं संभवतायुक्त
(B) संक्षिप्त प्रस्तुतिकरण का न होना
(C) योजना के त्वरित नतीजों को कमत्तर बताना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

16. अन्वेषणात्मक शोध अध्ययन का मुख्यतः उपयोग किया जाता है :
(A) आंकड़ा एकत्रीकरण सूचना
(B) सूचना प्रदान करना
(C) शोध प्राथमिकताएं स्थापित करना
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

17. ‘टाइप – I’ त्रुटि की प्रायिकता को परिभाषित किया जाता है :
(A) परिकल्पना को नकार देना जबकि वह सही
(B) परिकल्पना को नकार देना जबकि वह असत्य
(C) परिकल्पना को स्वीकार करना जबकि वह सही है
(D) परिकल्पना को अस्वीकार करना जबकि वह असत्य है

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

18. शोध पत्र का प्रथम भाग निम्न में से कौन है?
(A) परिचय
(B) पद्धति
(C) सार (संक्षेप)
(D) विश्लेषण

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और प्रश्न (19-23 ) के उत्तर दीजिए :
यह समाचार कि केन्द्रीय मंत्रिमण्डल द्वारा एक विधेयक जो कि महिलाओं के चित्रों, विज्ञापनों एवं चलचित्रों द्वारा बदनामी को प्रतिबंधित करने हेतु संज्ञान में लाया गया है का स्वागत किया गया है, तीनों मीडिया के द्वारा महिलाओं को इस प्रकार से दिखाए जाने की आलोचनाएं निरंतर बढ़ रही थी प्रिंट मीडिया तथा फिल्म और टेलीविजन के विज्ञापनों में महिलाओं की कामुकता के माध्यम से उत्पादों के लिए ध्यान आकर्षित किया जाना या फिर ये उत्पाद रंगीन मिजाजी की ओर आकर्षित करते हैं, फिल्मों में तो इसका हाल और भी बुरा है। बॉक्स ऑफिस की सफलता के लिए महिलाओं को कम कपड़ों में सजाकर उत्तेजनात्मक मुद्रा में कामुकता के साथ प्रस्तुत किया जाता है तथा बहुत सारे विज्ञापनों में महिलाओं को कामुक उत्तेजना के रूप में पेश किया जाता है कई फिल्मों में नायक, नायिका के साथ दुर्व्यवहार करते हुए दिखाया जाता है। जिसका अनुकरण वास्तविक जीवन में करते हुए लोग सार्वजनिक स्थानों में महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं।

19. यह गद्यांश कहता है कि यह विधेयक, मीडिया को महिलाओं के शोषण को प्रतिबन्धित करने हेतु
(A) कानून बनाया गया है
(B) केन्द्रीय मंत्रीमण्डल द्वारा चर्चा की गई है
(C) प्रलेख तैयार किया गया
(D) यह विवादों को और बढ़ा रहा है

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

20. विज्ञापनों में महिला भावुकता को दिखाया गया है
(A) संभावित ग्राहक के ध्यानाकर्षण हेतु
(B) घर में महिला को उत्पाद के रूप में प्रदर्शन
(C) ग्राहक के मनोरंजन हेतु
(D) ग्राहक के आकर्षण को हटाना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.