21. ‘बदनामी का इस वाक्यांश’ ‘महिलाओं की बदनामी’ का आशय है :
(A) दुर्व्यवहार
(B) निंदा
(C) गाली गलौज
(D) अच्छी छवि को धूमिल करना
Show Answer
Hide Answer
22. निम्न में से किस मीडिया को महिलाओं को बदनाम करने का सर्वाधिक श्रेय दिया गया है
(A) दूरदर्शन को
(B) प्रिंट मीडिया को
(C) चल चित्रों को
(D) सभी को समान रूप से
Show Answer
Hide Answer
23. उपर्युक्त गद्यांश के आधार पर सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के लिए उकसाने हेतु किसे जिम्मेदार माना गया है?
(A) कम कपड़ों में सजी धजी महिलाएं
(B) वास्तविक जीवन में चलचित्रों का अनुकरण
(C) बचपन की कमजोर नैतिकता
(D) विश्वास की अपराधी को कुछ नहीं होगा
Show Answer
Hide Answer
24. संचार की आवश्यकता है :
(A) प्रेषक
(B) प्राप्तकर्ता
(C) चैनल
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
25. माइक्रोफोन एक हाई-फाई यंत्र है, यहाँ ‘फाई’ का आश्य है :
(A) फिनिकल
(B) फिनिश
(C) फिडेलिटी
(D) फाईनल
Show Answer
Hide Answer
26. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा दूरदर्शन पर किस वर्ष शैक्षिक कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया था?
(A) 1981 में
(B) 1982 में
(C) 1983 में
(D) 1984 में
Show Answer
Hide Answer
27. शिक्षक का शैक्षिक संचार अधिक प्रभावी होगा यदि :
(A) वह अच्छी संख्या में अनुदेशात्मक सामग्री का प्रयोग करता है
(B) वहां से प्रारम्भ करता है जिसे छात्र पहले से जानते हैं
(C) वह अपने विषय का सवर्ज है
(D) वह पूर्व वर्षो के प्रश्न पत्रों पर चर्चा करता है
Show Answer
Hide Answer
28. संचार प्रभावी होगा यदिः
(A) यह उपयुक्त मीडिया के सम्मुख प्रस्तुत किया
(B) यह धीरे-धीरे स्पष्ट रूप में प्रस्तुत किया जाये
(C) यह तुरंत प्राप्त किया जाये
(D) यह प्रेषक के अभिप्रेत प्राप्त किया जाये
Show Answer
Hide Answer
29. यदि 3 + 5 = 16 ; 7 + 9 = 64; 10 + 12 = 121; तो 11+ 3 = ?
(A) 48
(B) 49
(C) 56
(D) 196
Show Answer
Hide Answer
30. दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर भरिए
(A) 101
(B) 74
(C) 121
(D) 61
Show Answer
Hide Answer