Kumaun University USET Exam Paper 1 - 7 January 2024 (Answer Key)

Kumaun University USET Exam Paper 1 – 7 January 2024 (Official Answer Key)

31. सीरीज को पूर्ण कीजिए :
DKZ, EJY, ?, GHW, HGV
(A) FLX
(B) FIY
(C) FIX
(D) XIF

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

32. यदि KOLKATA का कोड LQOOFZH है, तो VARANASI का कोई क्या होगा ?
(A) WCUESGZQ
(B) UBTDRFYP
(C) WBUETHZP
(D) WCUETHZP

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

33. ‘ए’ ‘सी’ का पिता है और ‘एक्स’ ‘वाई’ का पुत्र है। ‘ई’ ‘ए’ का भाई है। तो ‘वाई’ का ‘ई’ से यदि ‘सी’ ‘एक्स’ की बहन है क्या सम्बन्ध है ? / ‘वाई’ ‘ई’ से कैसे सम्बन्धित है?
(A) पिता
(B) माता
(C) पुत्री
(D) भाभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

34. 246.50 का कितना प्रतिशत 49.30 होगा?
(A) 20
(B) 25
(C) 23
(D) 20.50

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

निम्न दो पाई चार्टों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए एवं प्रश्न 35 से 39 तक का उत्तर दीजिए। ये चार्ट विभिन्न कॉलेजों में स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के आँकड़ों को प्रदर्शित करते हैं।
question number 35
35. कॉलेज ‘ए’ के स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश का अन्तर क्या है?
(A) 1400
(B) 1600
(C) 1800
(D) 2000

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

36. कॉलेज ‘बी’ में स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की कुल संख्या कितनी है?
(A) 10800
(B) 4800
(C) 9600
(D) 9800

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

37. कॉलेज ‘डी’ के परास्नातक एवं स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश का अन्तर क्या है?
(A) 2000
(B) 1600
(C) 1000
(D) 800

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

38. किसी भी कॉलेज-युग्म को लेते हुए, स्नातक के अधिकतम प्रवेशों एवं परास्नातक के अधिकतम प्रवेशों की संख्या में क्या अन्तर है?
(A) 1200
(B) 1500
(C) 1600
(D) 2000

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

39. कॉलेज ‘डी’ एवं कॉलेज ‘ई’ की, स्नातक एवं परास्नातक को मिलाकर, कुल प्रवेश संख्या में कितना अन्तर है?
(A) 1000
(B) 2000
(C) 3000
(D) 4000

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

40. काइगा परमाणु ऊर्जा संयंत्र निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) केरल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.