Kumaun University USET Exam Paper 2 - 7 January 2024 (Official Answer Key)

Kumaun University USET Exam Paper 2 – 7 January 2024 (Official Answer Key)

91. किस विदेशी यात्री ने लिखा था कि विजयनगर साम्राज्य का राजा भारत के अन्य सभी राजाओं से अधिक शक्तिशाली है?
(A) निकोलो कोंटी
(B) फ़रिश्ता
(C) नुनिज़
(D) ड्यूरेट बारबोसा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

92. कानपुर में 1857 विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
(A) नाना साहिब
(B) तात्या तोपे
(C) बहादुर शाह
(D) रानी लक्ष्मीबाई

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

93. नीचे दो कथन दिए गए है एक कथन (A) और दूसरा कारण (R) :
कथन (A) : नवपाषाण के काल सामान्यतः खाद्य उत्पादन, मृदभाण्ड और स्थायी जीवन से संबंधित है।
कारण (R) : हाँलाकि, नवपाषाणकालीन कुछ विशेषताएँ मध्यपाषाण काल में भी देखी जा सकती है
उपरोक्त दो कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही है
कूट:
(A) दोनों (A) और (R) सही हैं, और (R), (A) सही स्पष्टीकरण है
(B) दोनों (A) और (R) सही है, लेकिन (R), (A) का सही व्याख्या नहीं है
(C) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है
(D) (A) गलत है, लेकिन (R) सही है

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

94. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए:
.     सूची-I – सूची-II
(a) हजरत महल – 1. लखनऊ
(b) रानी लक्ष्मीबाई – 2. झाँसी
(c) कुँअर सिंह – 3. जगदीशपुर
(d) अहमदुल्लाह – 4. रोहिलखंड
कूट:
.      a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 4 3
(C) 2 3 4 1
(D) 3 2 1 4

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

95. बहमनी साम्राज्य के निम्नलिखित में से किस शासक ने जो कला का महान संरक्षक था साम्राज्य की राजधानी बीदर में एक शानदार मदरसा या कॉलेज बनवाया?
(A) फिरोज शाह बहमनी
(B) महमूद गवन
(C) अलाउद्दीन अहमद द्वितीय
(D) ताजुद्दीन फिरोज

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

96. जैन गुफा उदयगिरी और खाण्डगिरी किस राज्य में अवस्थित है?
(A) आंध्रप्रदेश
(B) उड़ीसा
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

97. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए :
1. मैकोले का मिनट
2. चार्लस वुड का ऐजुकेशन डिसपेच
3. कलकत्ता, बम्बई और मद्रास विश्वविद्यालय की स्थापना
इन घटनाओं का सही कालनुक्रम है
(A) 3, 2, 1
(B) 1, 3, 2
(C) 1, 2. 3
(D) 2, 1, 3

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.