Kumaun University USET Exam Paper 2 - 7 January 2024 (Official Answer Key)

Kumaun University USET Exam Paper 2 – 7 January 2024 (Official Answer Key)

11. निम्नलिखित में से किन गुप्त शासकों के द्वारा अश्वमेघ प्रकार के सिक्के जारी किए?
I. समुद्रगुप्त
II. चंद्रगुप्त II
III. कुमारगुप्त I
IV. स्कंदगुप्त
कोड:
(A) केवल i और ii
(B) केवल i, ii और iii
(C) केवल i और iii
(D) i, ii, iii और iv

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

12. नीचे दिए गए कोड से लेखकों की सूची I को उनकी पुस्तकों की सूची II से सुमेलित करें:
सूची – सूची II
(a) डब्ल्यू एच मोललैंड (i) द अगरेरियन सिस्टम ऑफ मुगल इंडिया
(b) इरफान हबीब (ii) अगरेरियन सिस्टम ऑफ मोसलेम इंडिया
(c) आर पी त्रिपाठी (iii) मुगल साम्राज्य का उत्थान और पतन
(d) नीलकंठ शास्त्री (iv) अ हिस्ट्री ऑफ साउथ इंडिया फ्रॉम प्रेहिस्टोरिक टाइम्स टू द फॉल ऑफ विजय नगर
कोड:
(a) (b) (c) (d)
(A) iv ii i iii
(B) ii i iii iv
(C) iii ii iv i
(D) ii iii i iv

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

13. किस एक्ट से भारत में ICS परीक्षा अलग से कराने की शुरूआत हुई?
(A) 1784 का इंडिया एक्ट
(B) 1793 का चार्टर एक्ट
(C) 1833 का चार्टर एक्ट
(D) 1919 का गोवर्नमेंट एक्ट ऑफ इंडिया

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

14. मुगल भू-राजस्व नीति के अनुसार निम्नलिखित में क्या सही है?
(i) भू राजस्व का आंकलन व्यक्तिगत किसान की भूमि पर होता था
(ii) भू-राजस्व का संकलन गांव के स्तर पर संकीलत होता था
(iii) मनसबदारों की जिम्मेदारी होती थी भू-राजस्व का संकलन
(iv) इक्तेदार भू-राजस्व के संकलन में सहयोग करते थे।
कूट:
(A) केवल i
(B) केवल ii व iii
(C) केवल i व iv
(D) केवल i व ii

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

15. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है ?
i. स्ट्रैबो – ज्योग्राफी
ii. एरियन – इंडिका
iii. टॉलमी – ज्योग्राफी
iv. प्लिनी द एल्डर – नेचुरल हिस्ट्री
कूट:
(A) केवल i, ii और iii
(B) केवल ii और iii
(C) केवल ii, iii और iv
(D) i, ii, iii और iv

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

16. ‘विश्ववल्लभ्’ के लेखक कौन हैं?
(A) दारा सुकोह
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी
(C) सोमेश्वर दयाल
(D) चक्रपाणि मिश्र

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

17. सूची I को सूची II से सुमेलित करें और नीचे दिए गए कोड से अपना उत्तर चुनें:
.     सूची I – सूची II
(a) पद्मावत – (i) बृज भाषा
(b) सूर सागर – (ii) अवधी
(c) रामचरितमानस – (iii) अवधी
(d) विनय पत्रिका – (iv) बृज भाषा
कोड:
(a) (b) (c) (d)
(A) ii i iii iv
(B) iii ii i iv
(C) i ii iv iii
(D) iv ii iii i

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

18. ‘गौड़वहों’ के लेखक कौन है?
(A) हर्ष
(B) माघ
(C) वाक्पति
(D) भारवि

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

19. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रंथ अश्वघोष द्वारा रचित नहीं है?
i. सौंदरनंद
ii. बुद्धचरित
iii. स्वपनवाददत्ता
iv. वज्रसूची
कूट:
(A) केवल i, ii और iii
(B) केवल i, ii और iv
(C) केवल ii, iii और iv
(D) i, ii, in और iv

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

20. सूची I में दर्शाये गये इलाको को सूची II में उल्लेखित राज्यवंशों से सुमेलित कीजिए:
.  सूची I – सूची II
(a) जबलपुर – (i) पारमार
(b) कन्नौज – (ii) गहड़वाल
(c) अजमेर – (iii) चौहान
(d) मालवा – (iv) कालचुरी
कूट:
(a) (b) (c) (d)
(A) i iii ii iv
(B) i iv ii iii
(C) i ii iii iv
(D) i iv ii iii

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.