21. अठारहवीं शताब्दी में भारत के आर्थिक स्थिति से जुड़े गलत वक्तव्य को बतायें
(A) देश की कर प्रणाली में एक रूपता नहीं थी
(B) कर काफी ज्यादा था
(C) कृषि वर्ग की स्थिति अच्छी नहीं थी
(D) प्राकृतिक आपदाओं या सूखे के समय किसानों को हमेशा मदद दी जाती थी
Show Answer
Hide Answer
22. मुगल मनसबदारी व्यवस्था में ‘जात’ और ‘सवार’ क्या दर्शाता है?
(A) हाथियों की संख्या और सैनिकों की संख्या
(B) ऊटों की संख्या और घोड़ों की संख्या
(C) घोड़ों की संख्या और हाथियों की संख्या
(D) धारक का पद और उसके द्वारा रखे जाने वाले घोड़ों की संख्या
Show Answer
Hide Answer
23. किस गैर हड़प्पाई ताम्र पाषाणिक स्थल को ताँबवती के नाम से जाना जाता है?
(A) अहार
(B) मालवा
(C) कायथा
(D) जोर्वे
Show Answer
Hide Answer
24. किसने ‘इंगलिश ईस्ट इंडिया कम्पनी’ को निरंकुश और भ्रष्ट संगठन कहा ?
(A) लॉर्ड क्लाइव
(B) दादा भाई नैरोजी
(C) आर. सी. दत्त
(D) एडमंड बर्क
Show Answer
Hide Answer
25. निम्नलिखित में से कौन सा राजा ‘आंध्र भोज’ के नाम से जाना जाता है?
(A) विजय देव राय
(B) कृष्ण देव राय
(C) राम मोहन राय
(D) दीपांकर राय
Show Answer
Hide Answer
26. सही काल क्रमानुसार व्यवस्थित करें:
i. काले एवं लाल मृदभांड
ii. गैरिक मृदभांड
iii. चित्रित घूसर मृदभांड
iv. उत्तरी काले पालिशदार मृदभांड
कूट :
(A) i, ii, iii, iv
(B) ii, i, iii, iv
(C) ii, iii, i, iv
(D) i, iii, ii, iv
Show Answer
Hide Answer
27. सोलहवीं शताब्दी में जब पुर्तगालियों ने गोवा को अपने अधीन किया तो उस समय गोवा किस शासक के अधीन था
(A) नागपुर शासक
(B) बीदार शासक
(C) बीजापुर शासक
(D) गोलकुण्डा शासक
Show Answer
Hide Answer
28. निम्नलिखित में कौन से यात्री नें विजयनगर साम्राज्य की यात्रा की थी?
(A) फैन्कोइस बर्नियर
(B) फ्रैन्सिस्को पेलसर्ट
(C) टैविनियर
(D) फेरनो न्युनिज
Show Answer
Hide Answer
29. ‘इंडो-आर्यन’ पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) आर. सी. मजूमदार
(B) पी. वी. काणे
(C) के. पी. जायसवाल
(D) आर. एल. मित्रा
Show Answer
Hide Answer
30. डच ईस्ट इंडिया कम्पनी से जुड़े सही वक्तव्य वाले उत्तर को चुने।
(i) डच व्यापारी मसाले के व्यापार में ज्यादा रूचि लेते थे।
(ii) 1602 ई० में होलेंड की कई कम्पनियों ने आपस में मिलकर डच ईस्ट इंडिया कम्पनी बनायी
(iii) 1641 ई० में डच द्वारा पुर्तगालियों से मलक्का ले लिया गया
(iv) डच सरकार कम्पनी के आंतरिक मामलों में कभी हस्तक्षेप नहीं करती थी
(A) (i), (ii) and (iii)
(B) (ii), (iii) and (iv)
(C) (i), (ii) and (iv)
(D) (i), (iii) and (iv)
Show Answer
Hide Answer