41. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक W. H. मोरलैण्ड ने नहीं लिखी ?
(A) दि अग्रेरेरियन सिस्टम आफ मुस्लम इण्डिया
(B) मुगलस आफ इण्डिया
(C) अकबर से औरंगजेब तक
(D) जहाँगीर का इण्डिया : द रेमोन्सटेरनाईट आफ फ्रांसिस्को पेलसर्ट
Show Answer
Hide Answer
42. तीन कर्नाटिक युद्ध किन वर्षों के बीच हुए?
(A) 1740 और 1763 के बीच
(B) 1750 और 1763 के बीच
(C) 1760 और 1770 के बीच
(D) 1740 और 1773 के बीच
Show Answer
Hide Answer
43. सूची -I और सूची -II का सही मिलान करके सही कूट का चयन करें:
. सूची-I – सूची -II
(a) वसुगुप्त – (i) लिंगायत
(b) लकुलीश – (ii) पाशुपत
(c) बासव – (iii) कश्मीर शैव
(d) नाथमुनि – (iv) श्रीसम्प्रदाय
कूट:
. a b c d
(A) iii ii i iv
(B) iii i ii iv
(C) iii ii iv i
(D) ii iii iv i
Show Answer
Hide Answer
44. लेखकों की सूची-I को उनके द्वारा लिखी गई पुस्तकों की सूची -II से सुमेलित करें और नीचे दिए गए कोड से अपना उत्तर चूनें
. सूची-I – सूची-II
(a) बाणभट्ट – (i) विक्रमोर्वर्सीयम
(b) वराहमिहिर – (ii) मृच्छकटिकम्
(c) कालिदास – (iii) बृहत् संहिता
(d) शुद्रक – (iv) हर्षचरित
कूट:
(a) (b) (c) (d)
(A) iv iii i ii
(B) ii i iii iv
(C) iii i iv ii
(D) iv ii iii i
Show Answer
Hide Answer
45. पुस्तक ‘हिस्ट्री ऑफ धर्मशास्त्र’ के लेखक कौन है?
(A) डी. डी. कोशाम्बी
(B) रोमिला थापर
(C) पी.वी. काणे
(D) आर. सी. हाजरा
Show Answer
Hide Answer
46. सुची-I को सूची-II से सुमेलित करें तथा नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनें :
सूची-I (व्यापरिक डिपो) – सूची -II (कम्पनी राष्ट्र )
(a) गोवा – 1. पुर्तगाली
(b) चिनसूरा – 2. डच
(c) सूरत – 3. ब्रिटिश
(d) पोंडीचेरी – 4. फ्रेंच
कूट:
. a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 3 1 2 4
(C) 2 4 3 1
(D) 4 3 1 2
Show Answer
Hide Answer
47. “कन्टेस्टेशन एंड एकोमोडेशन : मेवात एण्ड मेव इन मुगल इण्डिया” के लेखक कौन हैं?
(A) रामेश्वर बहुगुणा
(B) दिलबाग सिंह
(C) मयंक कुमार
(D) सूरजभान भारद्वाज
Show Answer
Hide Answer
48. सूतानती, कालीघाट और गोविंदपुर की जमींदारी किसने प्राप्त किया?
(A) डच
(B) पुर्तगाली
(C) इंग्लिश
(D) फ्रेंच
Show Answer
Hide Answer
49. निम्नलिखित में से कौन-से गुप्त शासक को ‘लिच्छवी दौहित्र’ कहा गया ?
(A) चंद्रगुप्त – I
(B) समुद्रगुप्त
(C) रामगुप्त
(D) स्कंदगुप्त
Show Answer
Hide Answer
50. सूची – I के शासकों को उनके मकबरों के निर्माण के वर्ष की सूची-II से सुमेलित करें और नीचे दिए गए कोड से अपना उत्तर चुनें :
. सूची-I – सूची -II
(a) सिकंदर लोदी का मकबरा – (i) 1550
(b) शेरशाह सूर का मकबरा – (ii) 1517
(c) इस्लाम शाह का मकबरा – (iii) 1545
(d) मुहम्मद सैय्यद का मकबरा – (iv) 1444
कूट:
(a) (b) (c) (d)
(A) i iii ii iv
(B) iii ii i iv
(C) i ii iii iv
(D) ii iii i iv
Show Answer
Hide Answer