Kumaun University USET Exam Paper 2 - 7 January 2024 (Official Answer Key)

Kumaun University USET Exam Paper 2 – 7 January 2024 (Official Answer Key)

61. किसने राजधानी को मुर्शीदाबाद से मुंगेर बदला ?
(A) मीर कासिम
(B) मीर जाफर
(C) सिराज-उद-दौला
(D) अलीवर्दी खान

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

62. हड़प्पा सभ्यता के पतन से संबंधित निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) आर्य आक्रमण का सिद्धान्त – मार्टीमर व्हीलर
(B) बाढ का सिद्धांत – जार्ज फ. डेल्स एवं एस. आर. राव
(C) वातावरण का शुष्क होना – गुरदीप सिंह
(D) मेसोपोटामिया के साथ व्यापार में गिरावट – दिलीप चक्रवर्ती

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

63. निम्नलिखि में से कौन-सा कथन सही है?
(A) सारे जमींदार मनसबदार होते थे
(B) सारे जमींदार जागीरदार होते थे
(C) सारे जागीरदार मनसबदार होते थे
(D) सारे मनसबदार जागीरदार होते थे

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

64. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित है?
(A) लॉर्ड क्लाइव – स्थाई बन्दोबस्त
(B) वारेन हेस्टिंगस – रेगुलेटिंग एक्ट (1773)
(C) लॉर्ड कॉर्नवालिस – बंगाल में द्वैद शासन
(D) लॉर्ड हेस्टिंगस – सहायक संधि

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

65. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) चौपानी मांडो – उत्तरप्रदेश
(B) बाघोर – राजस्थान
(C) अतिरपक्कम – तमिलनाडू
(D) मुछ्छटा चिंतामन – आंध्रप्रदेश

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

66. संगम लेखकों और उनके लेखन की सूची-I का मिलान करें और नीचे दिए गए उत्तरों में से अपना उत्तर चुनें:
.    सूची-I – सूची -II
(a) तोलाकाप्पियार – (i) मणिमेकलाई
(b) तिरुवल्लुवर – (ii) टोलकाप्पियम
(c) इलांगो आदिगल – (iii) सिलप्पदिकारम
(d) शट्टन – (iv) तिरुक्कुरल
कूट:
(a) (b) (c) (d)
(A) iii iv i ii
(B) ii iii i iv
(C) iii i iv ii
(D) ii iv iii i

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

67. निम्नलिखित का सही कालक्रम क्या है?
1. नवाब सिराजुदौल्लाद द्वारा फोर्ट विलियम का घेरा बंदी
2. एडमिरल वाटसन और कर्नल रॉबर्ट क्लाइव का कलकत्ता आगमन
3. प्लासी का युद्ध
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) 1, 2, 3
(B) 1, 3, 2
(C) 2, 1, 3
(D) 3, 2, 1

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

68. सूची – 1 और सूची II का मिलान करें और नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चूनें :
सूची-I (पोर्ट) – सूची-II (राज्य)
(i) भृगुकच्छ – (a) तमिलनाडु
(ii) मुजिरीस – (b) गुजरात
(iii) पुहार – (c) केरल
(iv) ताम्रलिप्ति – (d) पश्चिम बंगाल
कूट:
(i) (ii) (iii) (iv)
(A) b c d a
(B) b d a c
(C) c a b d
(D) c a d b

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

69. मुगल काल में भूराजस्व था
(A) भूमि का किराया
(B) कृषि उत्पाद में एक हिस्सा
(C) जंगल भूमि का किराया
(D) पोखर और तालाब का किराया

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

70. पंजाब के रंजीत सिंह की मृत्यु किस वर्ष में हुई?
(A) 1829
(B) 1839
(C) 1849
(D) 1859

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.