71. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुम्मेलित नहीं है?
(A) देवीचंद्रगुप्तम् – विशाखदत्त
(B) मृच्छकटिकम – शूद्रक
(C) बालचरित – अश्वघोष
(D) मालविकाग्नीमित्र – कालिदास
Show Answer
Hide Answer
72. नीचे दो कथन दिए गए हैं. एक दावा (A) और दूसरा कारण (R) :
दावा (A): मुहम्मद बिन तुगलक द्वारा उठाया गया सबसे विवादास्पद कदम दौलताबाद से देवगिरी में राजधानी का तथाकथित स्थानांतरण था।
कारण (R): सुल्तान द्वारा यह कदम दिल्ली के उन लोगों को दंडित करने के लिए उठाया गया था जो उसके प्रति शत्रु हो गए थे।
उपरोक्त दो कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन – सा सही है?
(A) (A) सच है लेकिन (R) गलत है
(B) (R) सच है लेकिन (A) गलत है
(C) दोनों (A) और (R) सत्य हैं और (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
(D) दोनों (A) और (R) सत्य हैं लेकिन (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
Show Answer
Hide Answer
73. सूची – I और सूची -II का मिलान करें और नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनें :
सूची-I (लेखक) – सूची-II (पुस्तक)
(i) पाणिनी – (a) महाभाष्य
(ii) वराहमिहिर – (b) अष्टाध्यायी
(iii) पतंजली – (c) आर्यभट्टीय
(iv) आर्यभट्ट – (d) वृहतसंहिता
कूट:
(i) (ii) (iii) (iv)
(A) b a d a
(B) b d a c
(C) b a d c
(D) a d b c
Show Answer
Hide Answer
74. पंजाब के रंजीत सिंह के समय सिख शक्ति से जुड़े कौन – सा कथन गलत है :
(A) रंजीत सिंह के अंतर्गत सिख शक्ति का सुदृढ़ीकरण हुआ
(B) उनके जीवनकाल में अँग्रेजों के साथ कोई बड़ा तनाव नहीं हुआ
(C) उनके मृत्यु के बाद पंजाब में राजनैतिक अस्थिरता आई
(D) राजा धियान सिंह उनका उत्तराधिकारी था
Show Answer
Hide Answer
75. पुस्तक ‘संस्कृत इन्सक्रपशन्स आफ द देहली सल्तनत 1191 – 1562 के लेखक कौन हैं?
(A) पुष्पा प्रसाद
(B) देवी प्रसाद
(C) राम प्रसाद
(D) ऋचा प्रसाद
Show Answer
Hide Answer
76. सूची-I को सूची-II से सुमेलित करें और नीचे दिए गए कोड से अपना उत्तर चुनें :
. सूची-I – सूची-II
(a) दीवान-ए-विज़ारत – (i) मुस्लिम विद्वानों कोलगान – मुक्त भूमि का वजीफा देना
(b) दीवान-ए-अर्ज़ – (ii) नागरिक प्रशासन
(c) दीवान-ए-इंशा – (iii) सैन्य प्रशासन
(d) दीवान-ए-रिसालत – (iv) आधिकारिक पत्राचार का मसौदा तैयार करना ।
कूट:
(a) (b) (c) (d)
(A) ii iii iv i
(B) iii ii i iv
(C) i ii iii iv
(D) iii i iv ii
Show Answer
Hide Answer
77. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन मिलिंदपञ्ह के बारे में सही नहीं है?
i. एक बौद्ध ग्रंथ है जो प्राकृत में लिखा गया
ii. इसकी रचना पहली शताब्दी ई. पू. और पहली सदी ईस्वी के दौरान हुई
iii. इसमें राजा मिलिंद और भिक्षु नागसेन के बीच दर्शन से संबंधित वार्तालाप से मिलता है।
iv. उपरोक्त सभी ।
कूट:
(A) सिर्फ i और ii
(B) सिर्फ ii और iii
(C) सिर्फ i और iii
(D) सिर्फ iv
Show Answer
Hide Answer
78. पंजाब पर अँग्रेजों का आधिपत्य किस वर्ष में हुआ :
(A) 1848
(B) 1849
(C) 1850
(D) 1851
Show Answer
Hide Answer
79. वेदों के विषय में कौन-सा कथन सही है ?
i. ऋग्वेद 1028 ऋचाएं को संकलन है जिसे 10 मंडल में व्यवस्थित किया गया है
ii. संगीतमय संकेतन के आधार पर सामवेद को व्यवस्थित किया गया है
iii. यजुर्वेद कर्मकाण्डों के विस्तार के बारे में बताता है
iv अथर्ववेद के अधिकांश ऋचाएं ऋग्वेद से लिए गए हैं जो बलि के बारे में बताता है
कूट:
(A) i, ii और iii
(B) ii, iii और iv
(C) i, ii, iii, और iv
(D) ii और iii सिर्फ
Show Answer
Hide Answer
80. सूची-I और सूची -II का मिलान करें और नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुने :
. सूची-I – सूची-II
(i) बनावली – (a) राजस्थान
(ii) धौलावीरा – (b) हरियाणा
(iii) कालीबंगन – (c) गुजरात
(iv) आलमगीरपुर – (d) उत्तर प्रदेश
कूट:
(i) (ii) (iii) (iv)
(A) b c d a
(B) b c a d
(C) a b c d
(D) a c d b
Show Answer
Hide Answer