Kumaun University USET Exam Paper 2 - 7 January 2024 (Official Answer Key)

Kumaun University USET Exam Paper 2 – 7 January 2024 (Official Answer Key)

81. 1857 का विद्रोह मेरठ से किस तारीख को शुरु हुआ?
(A) 9 मई
(B) 9 जून
(C) 10 मई
(D) 11 मई

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

82. विजयनगर साम्राज्य के सालुव वंश का सबसे महान शासक किसे माना जाता है ?
(A) हरिहर द्वितीय
(B) देवराय प्रथम
(C) देव राय द्वितीय
(D) कृष्णदेव राय

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

83. 1857 विद्रोह से जुड़ा कौन-सा कथन गलत है :
(A) यह सिपाहियों द्वारा शुरू हुआ
(B) 11 मई को सिपाहियों द्वारा मुगल शासक बहादुरशाह जफर को हिन्दुस्तान का सम्राट घोषित किया गया
(C) क्रान्ति ने जन विद्रोह का रूप धारण नहीं किया
(D) क्रान्ति को निर्दयता से कुचल दिया गया

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

84. सूची-I और सूची-II का मिलान करें और नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनें:
.    सूची-I – सूची-II
(i) काशी – (a) उज्जैन
(ii) कोशला – (b) कॉम्पिल
(iii) पंचाल – (c) वाराणसी
(iv) शूरसेन – (d) मथुरा
कूट:
(i) (ii) (iii) (iv)
(A) b c a d
(B) c a b d
(C) c b a d
(D) b a c d

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

85. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही है ?
(A) मानसून इकोलोजी, ईरीगेशन, एग्रिकल्चर एंड सेटलमेंट डूयरिंग द प्रि-कोलोनियल पीरीयड – मयंक कुमार
(B) नोमाडिक नैरेटिव – तनुजा कौठियाल
(C) इन प्रेज आफ किंग्स : राजपूत, सुल्तान एंड पोयट इन 15वीं सेंचुरी गुजरात – अपर्णा कपाड़िया
(D) क्लामेट आफ क्वान्कवेस्ट – आर.पी. बहुगुणा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

86. भारत में ब्रिटिश क्षेत्र के विस्तार हेतु किसने ‘गोद लेने की नीति’ को अपनाया?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड इलेनबोरोग

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

87. सूची-I और सूची – II का मिलान करें और नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनें:
.    सूची-I – सूची-II
(i) धौलावीरा – (a) पत्तन
(ii) लोथल – (b) जुते खेत का निशान
(iii) बनावली – (c) शहर का तीन भागों में विभाजन
(iv) कालीबंगन – (d) मिट्टी के हल की मृण्णमूर्ति का साक्ष्य
कूट:
(i) (ii) (iii) (iv)
(A) b c a d
(B) c a d b
(C) c a b d
(D) b c d a

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

88. मस्जिदों की सूची-I को स्थानों की सूची – II से मिलाएँ. नीचे दिए गए कोड से अपने उत्तर चुनें:
   सूची-I – सूची -II
(a) कुव्वत-उल-इस्लाम – (i) गौड
(b) अदीना – (ii) लखनऊ
(c) लोटन – (iii) पांडुआ
(d) टीले वाली मस्जिद – (iv) दिल्ली
कूट:
(a) (b) (c) (d)
(A) iv ii iii i
(B) iv iii i ii
(C) iii i ii iv
(D) i ii iii iv

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

89. किसने 1857 के विद्रोह को “इंडियन वार ऑफ इंडीपेंडेन्स” कहा?
(A) वी.डी. सवारकर
(B) एस.बी. चौधरी
(C) एस. एन. सेन
(D) आर. सी. मजूमदार

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

90. सर विलियम जोन्स के बारे में कौन-सा कथन सही है?
i. इन्होंने 1784 में एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल की स्थापना की।
ii. इन्होंने कालिदास के शाकुन्तलम, गीत गोविंद और हितोपदेश का अनुवाद किया
कूट:
(A) सिर्फ i सही है
(B) i और ii दोनों सही हैं
(C) सिर्फ ii सही है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.