101. आमवात में लाभकर रसायन योग क्या है ?
(a) शिलाजतु
(b) आमलकी
(c) अमृतभल्लातक
(d) ज्योतिष्मती
Show Answer
Hide Answer
102. योग रत्नाकर द्वारा वात कफज ज्वर में कौन सा रस बताया है ?
(a) हिंगुलेश्वर रस
(b) त्रिभुवन कीर्ति रस
(c) सूतशेखर रस
(d) मृत्युञ्जय रस
Show Answer
Hide Answer
103. आम दोष की चिकित्सा की जाती है
(a) वमन से
(b) विरेचन से
(c) अपतर्पण से
(d) संतर्पण से
Show Answer
Hide Answer
104.आचार्य चरक के मतानुसार सभी रोग से प्रथम उत्पन्न हुआ
(a) ज्वर
(b) अतिसार
(c) यक्ष्मा
(d) अजीर्ण
Show Answer
Hide Answer
105. महा गद रोग कहते हैं
(a) अपस्मार
(b) मूर्च्छा
(c) उन्माद
(d) अतत्वाभिनिवेश
Show Answer
Hide Answer
106. कितने वर्ष बाद बाजीकर के अयोग्य होता है ?
(a) बीस वर्ष बाद
(b) तीस वर्ष बाद
(c) पचास वर्ष बाद
(d) सत्तर वर्ष बाद
Show Answer
Hide Answer
107. ग्रहणी रोग के चरकानुसार कितने भेद हैं ?
(a) 6
(b) 7
(c) 5
(d) 9
Show Answer
Hide Answer
108. दोषानुसार आमवात के कितने भेद हैं ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Show Answer
Hide Answer
109. सभी वात विकारों में सर्वाधिक लाभकर क्या है ?
(a) घी
(b) तैल
(c) वसा
(d) मज्जा
Show Answer
Hide Answer
110. श्वास रोग के कितने भेद चरक ने माने हैं ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Show Answer
Hide Answer
111. ग्रीष्म ऋतु में नस्य कर्म कब करना चाहिए ?
(a) पूर्वाह्न
(b) मध्याह्न
(c) प्रत्यागते
(d) सायं
Show Answer
Hide Answer
112. चरक संहिता में कुल कितने स्नेह वस्ति व्यापद वर्णित हैं ?
(a) 2
(b) 4
(c) 8
(d) 6
Show Answer
Hide Answer
113. निम्न में से उत्तम स्नेह किसे माना जाता है ?
(a) धृत
(b) तैल
(c) वसा-मज्जा
(d) ये सभी
Show Answer
Hide Answer
114. निम्न में से कौन वमनोपग द्रव्य है ?
(a) एलापत्र
(b) लवङ्ग
(c) अपामार्ग बीज
(d) द्राक्षा
Show Answer
Hide Answer
115. अष्टाङ्ग हृदय में कितने प्रकार के स्वेदन वर्णित हैं ?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
Show Answer
Hide Answer
116. निम्न में से कौन सी व्याधि में स्वेदन किया जा सकता है ?
(a) अर्दित
(b) पाण्डु
(c) अजीर्ण
(d) उदर रोग
Show Answer
Hide Answer
117. आचार्य चरक द्वारा सिद्धि स्थान में कितने महा दोषकर भाव का वर्णन किया है ?
(a) 10
(b) 5
(c) 6
(d) 8
Show Answer
Hide Answer
118. ‘तिमिर’ लक्षण किसके अतियोग में मिलता है ?
(a) वमन
(b) विरेचन
(c) अनुवासन
(d) शिरो विरेचन
Show Answer
Hide Answer
119. गुदा में क्षोभ वस्ति नेत्र के किस दोष से होता है ?
(a) ह्रस्व
(b) दीर्घ
(c) तनु
(d) जीर्ण
Show Answer
Hide Answer
120. निरुह वस्ति की उत्तम मात्रा कितनी है ?
(a) 8 पल
(b) 18 पल
(c) 20पल
(d) 24 पल
Show Answer
Hide Answer