121. किस प्रकार का अञ्जन प्रतिदिन या नित्य प्रयोग करना चाहिए ?
(a) रसाञ्जन
(b) सौवीराञ्जन
(c) पुष्पाञ्जन
(d) स्रोतोञ्जन
Show Answer
Hide Answer
122. निम्नलिखित में से कौन सी ऋतु आदान काल में नहीं आती है ?
(a) शरद
(b) वसन्त
(c) ग्रीष्म
(d) शिशिर
Show Answer
Hide Answer
123. ‘अर्थद्वय’ की प्राप्ति किसके पालन से होती है ?
(a) आचार रसायन
(b) सदवृत्त
(c) नैष्ठिकी चिकित्सा
(d) हिताहार
Show Answer
Hide Answer
124. निम्नलिखित में से कौन सामान्यत: एक वायु प्रदूषक नहीं माना जाता है ?
(a) कार्बन मोनोक्साइड
(b) कार्बन डाईऑक्साइड
(c) सल्फर डाईऑक्साइड
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड
Show Answer
Hide Answer
125. ‘कारखाना अधिनियम’ के अनुसार ‘कारखाना’ के अन्तर्गत क्या नहीं आता है ?
(a) सुरंग/खान
(b) होटल
(c) रेलवे रनिंग शेड
(d) ये सभी
Show Answer
Hide Answer
126. राष्ट्रीय एड्स बचाव एवं नियन्त्रण नीति कब अनुमोदित हुई थी ?
(a) सितम्बर 2004
(b) अप्रैल 2004
(c) सितम्बर 2003
(d) अप्रैल 2002
Show Answer
Hide Answer
127. NACO ने रेड़-रिबन एक्सप्रेस योजना का तृतीय चरण कब प्रारम्भ किया ?
(a) 12 फरवरी, 2012
(b) 12जनवरी, 2012
(c) 12 जनवरी, 2013
(d) 12 फरवरी, 2013
Show Answer
Hide Answer
128. वाहनों में सीसायुक्त गैसोलीन के उपयोग से निकलने वाले धुएँ से निम्न दुष्परिणाम होता है:
(a) बच्चों में मस्तिष्क-मनो विकास में बाधा उत्पन्न होती है
(b) अन्धत्व
(c) बधिरत्व
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
129. आचार्य भावमिश्र के मतानुसार वर्षाऋतु में हरीतकी को निम्नोक्त द्रव्य के साथ सेवन करना चाहिए :
(a) गुङ
(b) शुण्ठी
(c) सैन्धव लवण
(d) मधु
Show Answer
Hide Answer
130. भोजन से पहले जल सेवन से शरीर पर निम्नोक्त प्रभाव होगा :
(a) तीक्ष्णाग्नि
(b) स्थौल्य
(c) कृशता
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
131. ‘आन्वीक्षिकी विद्या’ का प्रतिपादन किसने किया है ?
(a) न्याय दर्शन ने
(b) सुश्रुत ने
(c) चरक ने
(d) वाग्भट ने
Show Answer
Hide Answer
132. ‘एक काल धातु पोषक न्याय’ का परिचय देने वाला आचार्य कौन है ?
(a) बल भद्र
(b) अरुण दत्त
(c) हेम दत्त
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
133. युक्ति प्रमाण का उल्लेख किसने किया है ?
(a) वाग्भट
(b) चरक
(c) सुश्रुत
(d) न्याय दर्शन
Show Answer
Hide Answer
134. अधोलिखित में से किसका समावेश परादि गुणों में नहीं है ?
(a) संख्या
(b) संयोग
(c) अभ्यास
(d) अनुभव
Show Answer
Hide Answer
135. चरक संहिता के किस स्थान का ‘नाम आश्रय स्थान’ है ?
(a) सूत्र स्थान
(b) निदान स्थान
(c) शारीर स्थान
(d) विमान स्थान
Show Answer
Hide Answer
136. चरक संहिता पर ‘चरकोपस्कार’ टीका का लेखक कौन है ?
(a) गंगाधर
(b) शिवदास सेन
(c) डल्हण
(d) योगीन्द्रनाथ सेन
Show Answer
Hide Answer
137. सुश्रुत संहिता पर ‘निबन्ध संग्रह’ टीका किसने लिखी है ?
(a) गयादास
(b) डल्हण
(c) चक्रपाणी दत्त
(d) हाराण चन्द्र चक्रवर्ती
Show Answer
Hide Answer
138. ‘सुश्रुत सहस्र नयन’ की उपाधि किसको दी गई है ?
(a) आचार्य सुश्रुत
(b) बी.जी. घानेकर
(c) डल्हण
(d) चक्रपाणी दत्त
Show Answer
Hide Answer
139. ‘नैष्ठिकी’ शब्द का सबसे उपयुक्त अर्थ होता है
(a) धर्म साधन हेतु
(b) आरोग्य साधन हेतु
(c) मोक्ष साधन हेतु
(d) अमरत्व प्राप्ति साधन हेतु
Show Answer
Hide Answer
140. रिक्त स्थान पूर्ण करें।
ब्रह्या _____ आयुषो वेदं ।
(a) स्मृत्वा
(b) सृष्टि
(c) ध्वंसं
(d) गणना
Show Answer
Hide Answer