61. निम्नलिखित में से सही शब्द-युग्म का चयन कीजिए।
(A) आवर्त – पानी का भंवर
(B) अवना – अवश्य
(C) अस्व – घोड़ा
(D) आसन – भोजन
Show Answer
Hide Answer
62. बेमेल अनेकार्थक शब्द-युग्म बुनिए।
(A) अक्ष – आँख
(B) अज – भेड़ा
(C) अड्ड़ा – खेत की मेड
(D) अंक – अनंत
Show Answer
Hide Answer
63. निम्नलिखित में से सही अनेकार्थक शब्द-युग्म का चयन कीजिये।
(A) हरि – मेंढक
(B) मधु – चुप
(C) अमृत – लाल
(D) कर – कोट
Show Answer
Hide Answer
64. ‘सर’ का अनेकार्थक शब्द है
(A) सेहत
(B) अमृत
(C) पराजित
(D) शुद्ध
Show Answer
Hide Answer
65. ‘अनय’ शब्द का विपरीतार्थक शब्द है
(A) आदि
(B) उपरि
(C) नय
(D) अनय
Show Answer
Hide Answer
66. गलत विलोमार्थक युग्म चुनिए ।
(A) अचेत – सचेत
(B) अर्जन – वर्जन
(C) आगत – अनागत
(D) इष्ट – अभिष्ट
Show Answer
Hide Answer
67. ‘चिरंतन’ शब्द का विलोमार्थक शब्द है
(A) चेतन
(B) नश्वर
(C) क्षणिक
(D) सुषुप्त
Show Answer
Hide Answer
68. सही समानार्थक-युग्म का चयन कीजिए।
(A) अश्व – घोटक
(B) उद्यान – पेड़
(C) बैल – हिम
(D) कमल – जलद
Show Answer
Hide Answer
69. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य छाँटिए ।
(A) अनाधिकार प्रवेश मना है।
(B) अनधिकार प्रवेश मना है।
(C) अनधीकार प्रवेश मना है।
(D) अनाधिकारी प्रवेश मना है ।
Show Answer
Hide Answer
70. निम्नलिखित वाक्यों में से अशुद्ध वाक्य छाँटिए ।
(A) वह जोर-जोर से रोने लगा।
(B) यह बात किसी को मत बताना
(C) उसने जोर-जोर से रोने लगा।
(D) सुनते – सुनते कान भर गये।
Show Answer
Hide Answer
71. निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द छांटिए।
(A) रिण
(B) रित
(C) ऋण
(D) रिजु
Show Answer
Hide Answer
72. निम्नलिखित शब्दों में से अशुद्ध शब्द दिए ।
(A) आषाढ़
(B) कष्ट
(C) पुस्ट
(D) रेशम
Show Answer
Hide Answer
73. ‘अंकेक्षक’ के लिए उचित अर्थ प्रदर्शित करने वाले का वाक्यांश का चयन कीजिए।
(A) जो हिसाब-किताब की जाँच करता हो
(B) जिस पर निर्णय न हुआ हो
(C) जिस पर अनुग्रह किया गया हो
(D) अनुकरण करने योग्य
Show Answer
Hide Answer
74. ‘जो शत्रु की हत्या करता है’ वाक्यांशा के लिए उचित शब्द का चयन कीजिए।
(A) हत्यारा
(B) शत्रुघ्न
(C) उद्धारक
(D) प्रतिवादी
Show Answer
Hide Answer
75. सही शब्द-युग्म का चयन कीजिए।
(A) द्विष – हाथी
(B) तरंग – घोड़ा
(C) दूत – जुआ
(D) पथ्य – रास्ता
Show Answer
Hide Answer
76. बेमेल शब्द युग्म का चुनिए।
(A) अलीक – सच
(B) अलिक – ललाट
(C) अक्ष – धुरी
(D) अवगत – मालूम
Show Answer
Hide Answer
77. गलत पर्यायवाची-युग्म चुनिए ।
(A) इच्छा – ईप्सा
(B) इंद्र – शचिश
(C) आकाश – दिव
(D) कबूतर – काकली
Show Answer
Hide Answer
78. ‘खल’ शब्द का पर्यायवाची है
(A) दुर्जन
(B) प्रीति
(C) खगेश
(D) सुपर्ण
Show Answer
Hide Answer
79. ‘समीक्षा करने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए।
(A) आलोचक
(B) निर्णायक
(C) समीक्षक
(D) समीक्ष्य
Show Answer
Hide Answer
80. ‘अज्ञ’ का अर्थ है
(A) जो सब कुछ जानता है
(B) जिसे जाना जा सके
(C) जिसके आर-पार देखा जा सके
(D) जो कुछ नहीं जानता है।
Show Answer
Hide Answer