91. मनुष्यों में गुणसूत्र संख्या 21 की ट्राइसोमी के कारण होने वाला विकार है :
(A) टर्नर सिन्ड्रोम
(B) डाउन सिन्ड्रोम
(C) सुपर फीमेल सिन्ड्रोम
(D) क्लाइनफेल्टर सिन्ड्रोम
Show Answer
Hide Answer
92. राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 ने स्वास्थ्य में सुधार के लिए सात प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर समन्वित कार्यवाही की पहचान की है । दिए गए विकल्पों में से कौन-सा सात प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के अन्तर्गत नहीं है ?
(A) स्वच्छ भारत अभियान
(B) यात्री सुरक्षा
(C) निर्भया नारी
(D) अन्नपूर्णा योजना
Show Answer
Hide Answer
93. किस दाल का लगातार सेवन करने से लेथाइरिज्म नामक रोग हो जाता है ?
(A) खेसारी दाल
(B) चना दाल
(C) मूँग दाल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
94. भारत सरकार ने जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम कब पारित किया था ?
(A) 1972
(B) 1986
(C) 1990
(D) 1974
Show Answer
Hide Answer
95. SDG इंडिया इंडेक्स 2018 के अनुसार, SDG 1, SDG 2 और SDG 9 क्रमश: दर्शाते हैं :
(A) कोई ग़रीबी नहीं; कोई भुखमरी नहीं; उद्योग, नवाचार और बुनियादी ढाँचा
(B) कोई ग़रीबी नहीं; गुणवत्तापूर्ण शिक्षा; भूमि पर जीवन
(C) स्वच्छ जल और स्वच्छता; जलवायु कार्यवाही; सस्टेनेबल शहर और समुदाय
(D) लैंगिक समानता; जलवायु कार्यवाही; कोई भुखमरी नहीं
Show Answer
Hide Answer
96. एक जलीय पारिस्थितिकी तंत्र के तालाब में, निम्नलिखित में से किस घटक का प्रतिनिधित्व कवकों, जीवाणुओं एवं फ्लैजेलेट्स के द्वारा किया जाता है ?
(A) स्वपोषी घटक
(B) उपभोक्ता
(C) अपघटक
(D) अजैविक घटक
Show Answer
Hide Answer
97. ओजोन परत की मोटाई को ______ में मापा जाता है।
(A) डेसीबल
(B) डॉबसन इकाई
(C) पीपीबी
(D) पीपीएम
Show Answer
Hide Answer
98. मनुष्य शरीर में ग्रीवा कशेरुकाओं की संख्या होती है :
(A) 5
(B) 7
(C) 12
(D) 33
Show Answer
Hide Answer
99. मंगल ग्रह के लिए भारत का पहला अंतर-ग्रहीय मिशन किस वर्ष में सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था ?
(A) 2013
(B) 2012
(C) 2016
(D) 2015
Show Answer
Hide Answer
100. वर्ष 2017 में इसरो के किस सेटेलाइट लॉन्च व्हीकल के द्वारा एक ही फ्लाइट में 104 सेटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च किए गए थे ?
(A) इनसैट-3डीआर
(B) पीएसएलवी-सी55
(C) जीएसएलवी-एफ12
(D) पीएसएलवी-सी37
Show Answer
Hide Answer