11. वर्ष 2024 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा निम्नलिखित में से किसको राज्यसभा के 12वें सदस्य के रूप में नामित (मनोनीत) किया गया ?
(A) गुलाम अली
(B) इलैयाराजा
(C) सुधा मूर्ति
(D) सतनाम सिंह संधू
Show Answer
Hide Answer
12. मध्यप्रदेश के पैरा-कैनो खिलाड़ी कौन हैं जिन्हें 2023 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?
(A) ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर
(B) पुखरामबम सुशीला चानू
(C) प्राची यादव
(D) शिवेंद्र सिंह
Show Answer
Hide Answer
13. रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही है ?
1. यह मध्यप्रदेश में मिलेट (मोटा अनाज) को प्रोत्साहित करती है ।
2. यह पूरे मध्यप्रदेश में लागू है ।
3. यह योजना 2023 – 24 से 2025 – 26 तक की अवधि की है।
(A) केवल 1 और सही हैं।
(B) केवल 1 और 3 सही हैं।
(C) केवल 2 और 3 सही हैं।
(D) 1, 2 तथा 3 सही हैं।
Show Answer
Hide Answer
14. निम्नलिखित में से कौन पारंपरिक माच गायन शैली से सम्बद्ध है ?
(A) कालूराम बामनिया
(B) सत्येंद्र सिंह लोहिया
(C) भगवतीलाल राजपुरोहित
(D) ओम प्रकाश शर्मा
Show Answer
Hide Answer
15. सांख्यिकी में 2023 के अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, जिसे गणित के नोबल पुरस्कार के बराबर माना जाता है, उसके प्राप्तकर्ता कौन हैं ?
(A) डेविड आर. कॉक्स
(B) ब्रैडली एफ्रॉन
(C) कल्यम्पुडी राधाकृष्ण राव
(D) नान लेयर्ड
Show Answer
Hide Answer
16. वर्ष 2024 में एफ. आई.डी.ई. कैंडिडेट्स टूर्नामेन्ट जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी कौन बने ?
(A) विश्वनाथन आनंद
(B) गैरी कास्पारोव
(C) डी. गुकेश
(D) डिंग लिरेन
Show Answer
Hide Answer
17. लमहेटा गाँव किस जिले में स्थित है, जहाँ जियो पार्क की स्थापना की जानी है ?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) इंदौर
(D) ग्वालियर
Show Answer
Hide Answer
18. निम्नलिखित में से किसको वर्ष 2024 में भारत के लोकपाल के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) श्री न्यायमूर्ति संजय यादव
(B) श्री न्यायमूर्ति लिंगप्पा नारायण स्वामी
(C) श्री न्यायमूर्ति पिनाकी चन्द्र घोष
(D) श्री न्यायमूर्ति अजय माणिकराव खानविलकर
Show Answer
Hide Answer
19. विश्व की पहली “वैदिक घड़ी” कहाँ पर स्थापित है ?
(A) वाराणसी
(B) प्रयागराज
(C) उज्जैन
(D) भोपाल
Show Answer
Hide Answer
20. जनवरी से मार्च, 2024 में भारत और इंग्लैंड के मध्य सम्पन्न पाँच टेस्ट मैचों की क्रिकेट श्रृंखला में विजयी रहा :
(A) भारत, 3 – 2 से
(B) भारत, 4 – 1 से
(C) इंग्लैंड, 3 – 2 से
(D) इंग्लैंड, 4 – 1 से
Show Answer
Hide Answer
second paper ka answer plz
Exilent
Exilant
Exam paper 2 – 23 June 2024
Answer key 2 paper dijiye