21. मध्यप्रदेश के किस जिले में सोयाबीन का उत्पादन प्रारम्भ हुआ था ?
(A) इंदौर
(B) उज्जैन
(C) विदिशा
(D) देवास
Show Answer
Hide Answer
22. रॉक फॉस्फेट का उपयोग निम्नलिखित में से किस उद्योग में किया जाता है ?
(A) वस्त्र उद्योग
(B) उर्वरक उद्योग
(C) चीनी उद्योग
(D) काग़ज उद्योग
Show Answer
Hide Answer
23. 2021 – 22 के अनुसार, मध्यप्रदेश में क्षेत्रफल एवं उत्पादन की दृष्टि से अनाज में गेहूँ का कौन-सा स्थान है ?
(A) तृतीय
(B) चतुर्थ
(C) द्वितीय
(D) प्रथम
Show Answer
Hide Answer
24. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भोपाल की स्थापना किस देश की एक कम्पनी के सहयोग से हुई थी ?
(A) जर्मनी
(B) फ्रांस
(C) रूस
(D) ब्रिटेन
Show Answer
Hide Answer
25. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, किस जिले में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है ?
(A) इंदौर
(B) ग्वालियर
(C) भोपाल
(D) जबलपुर
Show Answer
Hide Answer
26. निम्नलिखित में से कौन-सी सिंचाई परियोजना में चार राज्यों की भागीदारी है ?
(A) बाणसागर परियोजना
(B) भांडेर परियोजना
(C) राजघाट परियोजना
(D) सरदार सरोवर परियोजना
Show Answer
Hide Answer
27. मध्यप्रदेश के दक्षिण-पूर्वी भाग में अधिकांश वर्षा किसके द्वारा होती है ?
(A) मानसून की अरब सागर शाखा से
(B) मानसून की बंगाल की खाड़ी शाखा से
(C) लौटते हुए मानसून से
(D) चक्रवातों से
Show Answer
Hide Answer
28. मध्यप्रदेश में काली मिट्टी का निर्माण किस चट्टान के द्वारा हुआ ?
(A) बलुआ पत्थर
(B) चूना-पत्थर
(C) बेसाल्ट
(D) नीस
Show Answer
Hide Answer
29. मध्यप्रदेश में बाँस का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था ?
(A) 1975
(B) 1964
(C) 1973
(D) 1963
Show Answer
Hide Answer
30. विन्ध्यन स्कार्पलैण्ड का दक्षिणी भाग क्या कहलाता है ?
(A) अमरकंटक पठार
(B) मैकाल पठार
(C) भाण्डेर पठार
(D) बस्तर पठार
Show Answer
Hide Answer