51. मोहनखेड़ा जैन तीर्थ निम्न में से किस जिले में स्थित है ?
(A) देवास
(B) धार
(C) बुरहानपुर
(D) खरगौन
Show Answer
Hide Answer
52. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म ग़लत है ?
अभयारण्य – जिला
(A) बोरी – होशंगाबाद
(B) गंगऊ – पन्ना
(C) करैरा – शिवपुरी
(D) घाटीगाँव – इन्दौर
Show Answer
Hide Answer
53. गम्मत लोकनाट्य का सूत्रधार क्या कहलाता है ?
(A) घूघरमाल
(B) ठोठ्या
(C) कुडगऱ्या
(D) खमरास
Show Answer
Hide Answer
54. शंकर राव पंडित का सम्बन्ध किस विधा से था ?
(A) सितार वादन
(B) मृदंग वादन
(C) ख्याल गायकी
(D) कत्थक नृत्य
Show Answer
Hide Answer
55. निम्नलिखित स्वतन्त्रता सेनानियों को उनके क्रान्ति क्षेत्र से सुमेलित कीजिए।
(1) राजा मर्दन सिंह – (i) नेमावर
(2) राजा दौलत सिंह – (ii) भानपुर
(3) राजा बख्तवली – (iii) शाहगढ़
(4) मुराद अली – (iv) महू
कूट :
(1) (2) (3) (4)
(A) (ii) (i) (iii) (iv)
(B) (i) (ii) (iii) (iv)
(C) (iii) (iv) (i) (ii)
(D) (iv) (iii) (i) (ii)
Show Answer
Hide Answer
56. नर्मदा नदी का साहित्यिक सन्दर्भ सर्वप्रथम कहाँ मिलता है ?
(A) पथ ब्राह्मण
(B) मनुस्मृति
(C) वराहमिहिर संहिता
(D) अग्नि पुराण
Show Answer
Hide Answer
57. किस ताम्रपाषाणयुगीन स्थल को वराहमिहिर का जन्म स्थल भी कहा जाता है ?
(A) दंगवाड़ा
(B) कायथा
(C) नावदाटोली
(D) इन्द्रगढ़
Show Answer
Hide Answer
58. कुमारगुप्त और बन्धुयर्मन के दशपुर अभिलेख के सम्बन्ध में कौन-सा कथन ग़लत है ?
(A) इस अभिलेख में रेशम बुनकरों की श्रेणी द्वारा सूर्य मंदिर के निर्माण का उल्लेख है ।
(B) यह भारत में विज्ञापन परम्परा का प्राचीनतम उदाहरण है ।
(C) इस अभिलेख में दशपुर को पश्चिमपुर भी कहा गया है।
(D) इस अभिलेख की रचना भवभूति ने की थी ।
Show Answer
Hide Answer
59. कोहबर क्या है ?
(A) वैवाहिक आनुष्ठानिक भित्तिचित्र
(B) वैवाहिक वस्त्र
(C) भोजन
(D) आभूषण
Show Answer
Hide Answer
60. यशोधर्मन के सौंदनी अभिलेख के रचयिता कौन हैं ?
(A) कवि मदन
(B) वासुल कवि
(C) कक्क
(D) रविकीर्ति
Show Answer
Hide Answer
second paper ka answer plz
Exilent
Exilant
Exam paper 2 – 23 June 2024
Answer key 2 paper dijiye