81. निम्नलिखित में से किस मामले में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने दोनों में संघर्ष की स्थिति में राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों पर मौलिक अधिकारों की व्यापकता की घोषणा की ?
(A) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य (1967)
(B) मद्रास राज्य बनाम चंपकम दोराईराजन (1951)
(C) केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य (1973)
(D) मिनर्वा मिल्स बनाम भारत संघ (1980)
Show Answer
Hide Answer
82. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों के बीच मतभेद की स्थिति में, मामले का निर्णय विधि आयोग द्वारा किया जाता है।
(B) चुनाव आयुक्त को मुख्य चुनाव आयुक्त की सिफारिश के अलावा उनके पद से हटाया नहीं जा सकता है।
(C) मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों को समान शक्तियाँ प्राप्त हैं ।
(D) चुनाव आयुक्त का कार्यकाल उनके पद ग्रहण करने की तिथि से छह वर्ष या उनके 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो, होता है।
Show Answer
Hide Answer
83. संविधान में संशोधन के लिए कम-से-कम आधे राज्यों के विधान मंडलों द्वारा अनुसमर्थन की आवश्यकता होगी :
(A) यदि ऐसा संशोधन अनुच्छेद 53 में कोई परिवर्तन करना चाहता है ।
(B) यदि ऐसा संशोधन अनुच्छेद 239-क में कोई परिवर्तन करना चाहता है ।
(C) यदि ऐसा संशोधन अनुच्छेद 243-क में कोई परिवर्तन करना चाहता है ।
(D) यदि ऐसा संशोधन अनुच्छेद 279-क में कोई परिवर्तन करना चाहता है ।
Show Answer
Hide Answer
84. अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान ________ में है ।
(A) नई दिल्ली
(B) हैदराबाद
(C) भोपाल
(D) जबलपुर
Show Answer
Hide Answer
85. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. कानूनी मामलों पर राज्य सरकार को सलाह देना महाधिवक्ता का कर्तव्य होगा ।
2. महाधिवक्ता मंत्रिमंडल के प्रसादपर्यंत पद पर बने रहेंगे।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
Show Answer
Hide Answer
86. पंचायतों को सौंपी जा सकने वाली शक्तियों, अधिकार और जिम्मेदारियों की सूची ________ में दी गई है।
(A) ग्यारहवीं अनुसूची
(B) बारहवीं अनुसूची
(C) सातवीं अनुसूची
(D) राज्य सूची
Show Answer
Hide Answer
87. निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग के बारे में बताता है ?
(A) अनुच्छेद 63
(B) अनुच्छेद 62
(C) अनुच्छेद 61
(D) अनुच्छेद 60
Show Answer
Hide Answer
88. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 76 के अनुसार, राष्ट्रपति उस व्यक्ति को भारत का महान्यायवादी (अटॉर्नी जनरल) नियुक्त करेगा :
(A) जो उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त होने के योग्य है ।
(B) जो कम-से-कम सात वर्षों तक सर्वोच्च न्यायालय का अधिवक्ता रहा हो ।
(C) जो उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त होने के योग्य है ।
(D) जो कम-से-कम सात वर्षों तक उच्च न्यायालय का अधिवक्ता रहा हो ।
Show Answer
Hide Answer
89. के. एम. मुंशी ______ से संबंधित थे ।
(A) लोक लेखा समिति
(B) संविधान प्रारूप समिति
(C) प्रस्तावना समिति
(D) हिंदू कोड बिल मसौदा समिति
Show Answer
Hide Answer
90. भारत के राष्ट्रपति किसकी सलाह पर अनुच्छेद 352 के तहत आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं ?
(A) सभी राज्यों के मुख्यमंत्री
(B) प्रधानमंत्री
(C) संघ मंत्रिमंडल
(D) मंत्रिपरिषद्
Show Answer
Hide Answer
second paper ka answer plz
Exilent
Exilant
Exam paper 2 – 23 June 2024
Answer key 2 paper dijiye