MPPSC Prelims exam paper GS 1 - 21 May 2023 (Answer Key)

MPPSC Prelims exam paper GS 1 – 21 May 2023 (Official Answer Key)

61. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार भारत का राष्ट्रपति (मुख्य न्यायाधीश की परामर्श से) किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को एक न्यायालय से दूसरे न्यायालय में स्थानांतरित करता है ?
(A) अनुच्छेद 222
(B) अनुच्छेद 227
(C) अनुच्छेद 230
(D) अनुच्छेद 237

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

62. किस वर्ष रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया था ?
(A) 1949
(B) 1935
(C) 1969
(D) 1992

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

63. निम्नलिखित में से कौन-सा औद्योगिक विकास और विदेशी व्यापार का लाभ है ?
(A) बढ़ी हुई प्रतिस्पर्धा
(B) माल की उपलब्धता में कमी
(C) आर्थिक विकास में कमी
(D) उच्च बेरोज़गारी दर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

64. भारत के राष्ट्रपति की क्षमादान की शक्ति किस अनुच्छेद से प्राप्त होती है ?
(A) अनुच्छेद 72
(B) अनुच्छेद 71
(C) अनुच्छेद 73
(D) अनुच्छेद 74

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

65. मौलिक अधिकारों के बारे में निम्नलिखित शब्द किसने कहे “एक मौलिक अधिकार को उस क्षण की किसी विशेष कठिनाई के दृष्टिकोण से नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि एक ऐसी चीज़ के रूप में जिसे आप संविधान में स्थायी बनाना चाहते हैं”?

(A) न्यायमूर्ति पी. एन. भगवती
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(D) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

66. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के महाभियोग से संबंधित प्रावधानों को प्रदान करता है ?

(A) अनुच्छेद 53
(B) अनुच्छेद 73
(C) अनुच्छेद 61
(D) अनुच्छेद 72

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

67. नेहरू ने संविधान सभा में “उद्देश्य प्रस्ताव” कब प्रस्तुत किया था ?
(A) 9 दिसम्बर, 1946
(B) 28 अप्रैल, 1947
(C) 22 जनवरी, 1947
(D) 13 दिसम्बर, 1946

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

68. भारतीय संविधान का 91वाँ संशोधन प्रदान करता है।
(A) मंत्रिपरिषद् की संख्या को सीमित करना
(B) 2026 तक लोक सभा और विधान सभा की सीटों में कोई वृद्धि नहीं
(C) एससी और एसटी के राष्ट्रीय आयोग का विभाजन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

69. किस अधिनियम ने प्रांतों में द्वैध शासन प्रणाली की स्थापना की ?
(A) 1935 का भारत सरकार अधिनियम
(B) 1919 का भारत सरकार अधिनियम
(C) 1861 का भारतीय परिषद् अधिनियम
(D) 1909 के मॉर्ले-मिंटो सुधार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

70. किसने कहा था “संविधान सभा अकेले ही देश के लिए एक स्वदेशी संविधान का निर्माण कर सकती है तथा सही मायने में और पूरी तरह से लोगों की इच्छा का प्रतिनिधित्व कर सकती है”?
(A) महात्मा गांधी
(B) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) एनी बेसेंट

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

71. नाइन्टी ईस्ट रिज (90° पूर्व रिज) निम्नलिखित में से कौन-से महासागर में स्थित है ?
(A) आर्कटिक महासागर
(B) अटलांटिक महासागर
(C) प्रशान्त महासागर
(D) हिन्द महासागर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

72. भारत में पवन ऊर्जा क्षमता के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) भारत में पवन ऊर्जा क्षमता में महत्त्वपूर्ण वृद्धि हुई है।
(B) गुजरात में देश की कुल पवन ऊर्जा क्षमता का लगभग 22% है।
(C) वर्ष 2021 में तमिलनाडु की पवन ऊर्जा क्षमता देश की कुल क्षमता की लगभग 24% थी।
(D) पवन ऊर्जा क्षमता में मध्यप्रदेश का देश में तीसरा स्थान है।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

73. एशिया में निम्नलिखित में से कौन-सा देश स्थलरुद्ध (लैंडलॉक) देश नहीं है ?
(A) नेपाल
(B) थाईलैंड
(C) लाओस
(D) भूटान

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

74. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में जनसंख्या वृद्धि दर सर्वाधिक थी ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) बिहार
(C) मेघालय
(D) पंजाब

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

75. दक्षिण-पूर्व एशिया की सीमा पार नदी मीकांग निम्नलिखित में से किस देश से नहीं गुज़रती है ?
(A) कम्बोडिया
(B) वियतनाम
(C) बांग्लादेश
(D) लाओस

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

76. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में महिला साक्षरता दर (प्रतिशत) सर्वाधिक थी ?
(A) मिजोरम
(B) गोवा
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

77. भारत में लौह अयस्क के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) हमारे देश में मुख्यतः हेमेटाइट एवं मैमेटाइट लौह अयस्क के भण्डार है।
(B) देश के लौह अयस्क के कुल संचित भण्डार का लगभग 80% झारखंड एवं ओडिशा में है।
(C) कर्नाटक राज्य में बेल्लारी लौह अयस्क का प्रमुख खनन क्षेत्र है।
(D) मयूरभंज जिले का लौह अयस्क में ओडिशा में महत्त्वपूर्ण स्थान है।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

78. वर्ष 202021 में निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य देश में मूँगफली का सबसे बड़ा उत्पादक था ?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

79. सुन्दरबन निम्नलिखित में से किस प्रकार के वन हैं ?
(A) उष्णकटिबंधीय शुष्क पतझड़ बन
(B) अल्पाइन वन
(C) उपोष्ण चीड़ वन
(D) तटीय या ज्वारीय वन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

80. एटलस पर्वत किस महाद्वीप में स्थित हैं ?
(A) अफ्रीका
(B) उत्तर अमेरिका
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.