नैनीताल बैंक भर्ती 2017 - क्लर्क पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन

नैनीताल बैंक भर्ती 2017 – क्लर्क पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

नैनीताल बैंक ने क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना की घोषणा की है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 04-07-2017 से 24-07-2017 तक नैनीताल बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ध्यान देने योग्य तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत – 04.07.2017
आवेदन की आखिरी तिथि – 24.07.2017
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की तिथि – 04.07.2017 से 24.07.2017

वेतनमान

रूपए  11765-655 / 3-13730-815 / 3-16175-980 / 4-20095-1145 / 7-28110-2120 / 1-30230-1310 / 1-31540 का भुगतान स्केल।

पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता (31 मई, 2017 तक की योग्यता)

  • उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कला / विज्ञान / वाणिज्य / कृषि / प्रबंधन / अन्य क्षेत्रों में स्नातक / स्नातकोत्तर परीक्षा में न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक / स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • कंप्यूटर संचालन का ज्ञान आवश्यक है।

आयु सीमा (31 मई, 2017 तक की पात्रता)

  • उम्मीदवार 31.05.2017 को 18-27 साल के आयु समूह में होना चाहिए। यानि कि उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार 01.06.1990 से पहले और 31.05.1999 के बाद पैदा हुआ नहीं होना चाहिए।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित अभ्यर्थियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 03 वर्ष तक की छूट मान्य होगी अर्थात एससी/एसटी उम्मीदवार 01.06.1987 से पहले और 31.05.1999 के बाद में नहीं पैदा हुए हों।

आवेदन शुल्क (नॉन रिफंडेबल)

  • सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 800.00 रुपये मात्र (केवल आठ सौ रुपये)
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 400.00 रुपये मात्र (केवल चार सौ रुपये)

आवेदन कैसे करे

  • पात्र उम्मीदवार केवल 04 जुलाई, 2017 से 24 जुलाई, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन के आलावा आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड (रुपे / वीजा / मास्टरकार्ड / मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड / मोबाइल वॉलेट का उपयोग करके किया जा सकता है।

निम्नलिखित स्थान पर क्लर्कों की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी

  1. हल्द्वानी (उत्तराखंड)
  2. देहरादून (उत्तराखंड)
  3. मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)
  4. लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
  5. दिल्ली (एनसीआर)

नैनीताल बैंक में क्लर्कों की भर्ती हेतु अधिसूचना की मूल प्रति

आवेदन करने के लिए ऑनलाइन लिंकआवेदन करें

यह अधिसूचना नैनीताल बैंक की वेबसाइट पर पढ़ेंवेबसाइट पर जाएँ

परीक्षा के लिए शुभकामनाएं।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.