nainital bank clerical solved paper 2016 answer key

नैनीताल बैंक (क्लर्क) साल्व्ड एग्जाम पेपर 2016

21. ग्लोबल वार्मिंग के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार गैस है
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) नाइट्रस ऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन पराक्साइड

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

22. तीस्ता और फेनी नदी के जल बंटवारे पर भारत ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। किस देश के साथ इस समझौते पर हस्ताक्षर किया गया?
(A) भूटान
(B) बांग्लादेश
(C) नेपाल
(D) चीन

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

23. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य किसके द्वारा नियुक्त होते हैं?
(A) मुख्यमंत्री
(B) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(C) राज्यपाल
(D) उपराष्ट्रपति

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

24. निम्नलिखित में से कौन 23 वे जैन तीर्थंकर थे ?
(A) नेमिनाथ
(B) महावीर
(C) पार्श्वनाथ
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

25. ‘सत्यार्थ प्रकाश’ के लेखक हैं:
(A) राजा राममोहनराय
(B) स्वामी दयानंद सरस्वती
(C) महात्मा गांधी
(D) स्वामी विवेकानंद

Show Answer

Answer– B
Note: ‘सत्यार्थ प्रकाश’ 1857 में महर्षि दयानन्द सरस्वती द्वारा लिखी गयी थी। जोकि पूर्णतः हिंदी भाषा में रचित है। 

Hide Answer

26. सरदार सिंह किस खेल के लिए प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी हैं?
(A) वॉलीबॉल
(B) टेनिस
(C) फुटबॉल
(D) हॉकी

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

27. उत्तराखंड की गरिमा, चंडी प्रसाद को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, यह पुरस्कार क्या है?
(A) साहित्य कला अकादमी
(B) ऑस्कर पुरस्कार
(C) रेमन मैग्सेस पुरस्कार
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C
Note: चंडी प्रसाद भट्ट को चिपको आंदोलन में अहम् भूमिका निभाने के लिए 1982 में रमन मैगसेसे अवार्ड प्रदान किया गया।

Hide Answer

28. निम्नलिखित में से एक मजबूत महक एजेंट कौन सा है जो गैस रिसाव का पता लगाने में मदद करने के लिए रसोई गैस सिलेंडर में डाला जाता है ?
(A) थायोएथनॉल
(B) इथेनॉल
(C) मीथेन
(D) क्लोरोफार्म

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

29. ग्रेट विक्टोरिया मरुस्थल कहां स्थित है :
(A) कनाडा
(B) पश्चिमी अफ्रीका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) उत्तरी अमेरिका

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

30. निम्न में से कौन मुंशी प्रेमचंद्र द्वारा रचित नहीं है?
(A) गबन
(B) गोदान
(C) गाइड
(D) मानसरोवर

Show Answer

Answer– C
Note: गाइड के रचयिता आर के नारायण हैं।

Hide Answer

31. यूनेस्को का मुख्यालय निम्न में से कहां स्थित है?
(A) रोम
(B) जेनेवा
(C) न्यूयॉर्क
(D) पेरिस

Show Answer

Answer– D
Note: पेरिस, फ्रांस

Hide Answer

32. विश्व बौद्धिक संपदा संस्था (डब्ल्यू.आई.पी.ओ.) का मुख्यालय कहां स्थित है?
(A) पेरिस
(B) मेड्रिड
(C) न्यूयॉर्क
(D) जिनेवा

Show Answer

Answer– D
Note: जिनेवा, स्विट्जरलैंड (स्थापना: 14 जुलाई 1967)

Hide Answer

33. राष्ट्रपति लोकसभा को भंग कर सकते हैं?
(A) प्रधानमंत्री की सलाह से
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश की सलाह से
(C) लोकसभा की संस्तुति पर
(D) राज्यसभा की संस्तुति पर

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

34. हमारे राष्ट्रीय ध्वज की चौड़ाई एवं लंबाई का अनुपात है
(A) 3:5
(B) 2:3
(C) 2:4
(D) 3:4

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

35. जिम कार्बेट राष्ट्रीय पार्क किस वर्ष में स्थापित किया गया?
(A) 1930
(B) 1936
(C) 1932
(D) 1926


36. निम्न में से किसके पास विश्व का सर्वाधिक यूरेनियम भंडार है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) कनाडा
(C) रूस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

37. कंप्यूटर को कार्य करने के लिए दिए गए निर्देश के समूह को क्या कहते हैं
(A) हार्ड कॉपी
(B) सॉफ्ट कॉपी
(C) हार्डवेयर
(D) सॉफ्टवेयर

Show Answer

Answer-

Hide Answer

38. कंप्यूटर द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली मुख्य मेमोरी है
(A) रेम
(B) रोम
(C) cd
(D) dvd

Show Answer

Answer– A
अधिक जानकारी के लिए पढ़ें – कंप्यूटर मेमोरी – प्राइमरी और सेकेंडरी

Hide Answer

39. नियमों का वह समूह जिसके द्वारा डाटा कम्युनिकेशन होता है को
(A) प्रोटोकाल कहते हैं
(B) इंटरनेट कहते हैं
(C) टोपोलॉजी कहते हैं
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

40. निम्न में से कौन सा समूह कंप्यूटर के केवल इनपुट डिवाइस से संबंधित है?
(A) माउस, कीबोर्ड, प्लॉटर
(B) माउस, कीबोर्ड, स्केनर
(C) माउस, कीबोर्ड, मॉनिटर
(D) माउस, कीबोर्ड, प्रिंटर

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.