नैनीताल बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी PO की भर्ती

नैनीताल बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी / PO की भर्ती

नैनीताल बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। जो भी पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी नैनीताल बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी (Management Trainees) / Probationary Officers (PO) के पद पर भर्ती होना चाहते हैं, वो अभ्यर्थी 23 अगस्त 2017 से 12 सितम्बर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नैनीताल बैंक में भर्ती सूचना 2017-2018

ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण तिथियां –

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 23 अगस्त 2017
  • ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तिथि – 12 सितम्बर 2017
  • ऑनलाइन फीस भुगतान की तिथि – 23 अगस्त 2017 से 12 सितम्बर 2017 तक

पात्रता (योग्यता) मापदंड – (31 जुलाई 2017 तक)

  • न्यूनतम 55% अंक के साथ स्नातक / स्नातकोत्तर। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय कला / विज्ञान / वाणिज्य /
    कृषि / एमबीए / बी. टेक / एमसीए / बीसीए में स्नातक / स्नातकोत्तर।
  • कंप्यूटर का ज्ञान और हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में प्रवीणता आवश्यक है।

कुल पद –

कुल पदों की संख्या नैनीताल बैंक द्वारा विज्ञप्ति में प्रकाशित नहीं की गयी है।

आयु सीमा – (31 जुलाई 2017 तक)

आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिये। एससी / एसटी श्रेणी के आवेदकों को 5 वर्ष की छूट।

वेतनमान –

पद – मैनेजमेंट ट्रेनी, वेतन – 25000 प्रतिमाह (एक वर्ष के असाइनमेंट की अवधि के दौरान), उसके बाद ग्रेड – ऑफिसर ग्रेड/स्केल-1 का वेतन (प्रोबशनरी ऑफिसर्स (पीओ))। अधिक जानकारी के लिए विज्ञप्ति पढ़ें।

आवेदन शुल्क –

सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिये शुल्क 850 रुपये + 18 प्रतिशत GST (153 रुपये) = कुल देय शुल्क 1003/- रूपये मात्र। (नॉन रिफंडेबल) 

शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही डेबिट कार्ड (रुपे / वीजा / मास्टरकार्ड / मास्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड / मोबाइल वॉलेट आदि का उपयोग करके किया जा सकता है।

नैनीताल बैंक भर्ती परीक्षा 2017-2018 के प्रश्नपत्र का विवरण –

S. No. Name of Test Number of Questions Maximum Marks Version (Language of test)  Total Duration
1. Reasoning 50 50 Only English 30 Minutes
2. English Language 50 50 30 Minutes
3. Quantitative Aptitude 50 50 30 Minutes
4. General & Financial Awareness 50 50 20 Minutes
 Total 200 200 110 Minutes

 

उत्तर विकल्प की संख्या 5 होगी, गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की पेनल्टी रहेगी।

नैनीताल बैंक में Management Trainees) / Probationary Officers (PO) भर्ती 2017-18 के परीक्षा केंद्र –

नैनीताल बैंक की परीक्षा 2017-18 निम्नलिखित राज्यों व शहरों में आयोजित की जाएगी:
1. हल्द्वानी (उत्तराखंड)
2. भीमताल (उत्तराखंड)
3. उधम सिंह नगर (उत्तराखंड)
4 . रूडकी (उत्तराखंड)
5. देहरादून (उत्तराखंड)
6. मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)
7. बरेली (उत्तर प्रदेश)
8. मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)
9. लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
10. दिल्ली (एनसीआर)

अधिक जानकरी के लिये आधिकारिक विज्ञप्ति – डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन करने के लिये – क्लिक करें। 
अधिक जानकरी नैनीताल बैंक की वेबसाइट पर जायें – www.nainitalbank.co.in

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.