राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स (04 फ़रवरी 2017 – 11 फ़रवरी 2017)

  1. टैक्नोलॉजी कम्पनी एप्पल (Apple Inc.) भारत के कर्नाटक (Karnataka) राज्य में अपने मशहूर फोन ब्राण्ड आईफोन (iPhone) की एसेम्बली इकाई लगायेगी।
    विस्तार: कर्नाटक (Karnataka) सरकार द्वारा 2 फरवरी 2017 को जारी एक विज्ञप्ति में उसने राज्य में एप्पल (Apple Inc.) द्वारा अपनी उत्पादन इकाई लगाने पर सहमति जताने हेतु उक्त संयंत्र के लिए कम्पनी का राज्य में स्वागत किया है। राज्य सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में जारी जानकारी के अनुसार राजधानी बेंगलूरु के पास स्थित पीन्या (Peenya) औद्यौगिक क्षेत्र में ताइवान (Taiwan) की कम्पनी विस्ट्रॉन (Wistron) आईफोन की एक एसेम्बली इकाई स्थापित करेगी।[spacer height=”20px”]
  2. तमिलनाडु में जनवरी-फरवरी 2017 के दौरान एक बड़ा तेल रिसाव होने के कारण चेन्नई, तिरुवल्लुर और कांचीपुरम जिलों के तटीय क्षेत्रों में हजारों टन कच्चा तेल व लुब्रिकेंट आकर जमा हो गया तथा एक बड़ा पर्यावरणीय संकट खड़ा हो गया। तेल का यह रिसाव (oil spill) एम.टी. डॉन कांचीपुरम (M T Dawn Kanchipuram) तेल टैंकर से हुआ।
    विस्तार: एम.टी. डॉन कांचीपुरम (M T Dawn Kanchipuram), जोकि 32,813 टन पेट्रोलियम, तेल तथा ल्यूब्रिकेंट्स से लदा हुआ था, की टक्कर एन्नोर (Ennore) स्थित कमराजर बंदरगाह (Kamrajar Port) के पास एक अन्य पोत ए.टी. बी.डब्ल्यू.मेपल (M T BW Maple) से 28 जनवरी 2017 को गई थी। इस टक्कर के चलते इस तेल टैंकर से रिसाव शुरू हो गया था। टक्कर होने के तत्काल बाद कामराजर बंदरगाह ने रिसाव का प्रभाव कम करने के उपाय शुरू कर दिए थे लेकिन इसके बावजूद भारी संख्या में तेल तथा अन्य उत्पाद चेन्नई (Chennai), तिरुवल्लुर (Tiruvallur) और कांचीपुरम (Kancheepuram) के समुद्र तटों पर पहुँच गया था। इससे तमिलनाडु में एक बड़ा पर्यावरणीय संकट पैदा हो गया।[spacer height=”20px”]
  3. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मीज़ल्स और रुबेला (Measles and Rubella) बीमारियों से बचाव के लिए 5 फरवरी 2017 को एक नए एकल टीके (single dose dual protection vaccine) का टीकाकरण अभियान शुरू किया, जोकि देशव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम (UIP) के तहत शुरू किया अब तक का सबसे बड़ा अभियान है।
    विस्तार: केन्द्र सरकार ने 5 फरवरी 2017 को बच्चों को मीज़ल्स (Measles) और रुबेला (Rubella) से बचाने के लिए एक नया एकल टीका (MR Vaccine) लाँच कर दिया। इसे एक व्यापक टीकाकरण अभियान के तहत लाँच किया गया जिसमें 9 माह से 15 साल के सभी बच्चों को अभियान के तहत लाने की सरकार की योजना है। खास बात यह है कि उन सभी बच्चों को अभियान के तहत लाया जायेगा जिन्हें यह दोनों टीके कभी लगे हों अथवा कभी नहीं लगे हों। यह अभियान सर्वप्रथम कर्नाटक में शुरू किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.