NFLIC-FRI Dehradun men Library sahayak bharti

NFLIC-FRI देहरादून में लाइब्रेरी सहायक भर्ती

निदेशक, वन अनुसंधान संस्थान देहरादून, राष्ट्रीय वन पुस्तकालय और सूचना केंद्र (National Forest Library and Information Centre) संस्थान में दो पुस्तकालय प्रोफेशनल (वर्गीकरण और सूचीबद्ध सहायक) [Library Professional (Classification and Cataloging Assistant)] को संविदा के पर रखने हेतू आवेदन पत्र आमन्त्रित करते हैं:-

कुल पद – 02
आवेदन भेजने की आखिरी तारीख – दिनांक 04.08.2017 तक

अनिवार्य योग्यता :-

  1. पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में प्रथम श्रेणी स्नातकोत्तर।
  2. प्रतिष्ठित संस्थान/संगठन में सूचीबद्ध होने और प्रत्याशित करने में तीन साल का अनुभव। उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास पुस्तकालय प्रोफेशनल साफ्टवेयर कोहा में अनुभव हो।

नियम और शर्तें :-

  1. प्रारम्भिक नियुक्ति अनुबंध के आधार पर ग्यारह महीनों के लिए है। (कार्य प्रदर्शन के आधार पर बाद के वर्षों के लिए विस्तारित)।
  2. उपयुक्त व्यक्ति को मासिक वेतन में रू. 20,000/- रूपए के अलावा अतिरिक्त भुगतान नही किया जाएगा।
  3. अभ्यर्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति महिला, भौतिक शारीरिक विकलाग और अन्य पिछडा वर्ग के उम्मीदवारों के मामले में उपरी आयु सीमा 5 वर्ष तक छुट योग्य है।
  4. संविदा कर्मियों को अपनी मर्ज़ी से संविदा समाप्ति से पहले कार्य छोड़ना चाहते है तो उनको कम से कम दो माह पहले निदेशक, वन अनुसंधान संस्थान को कार्य छोडने की सूचना देनी होगी।
  5. किसी भी अभ्यर्थी को साक्षात्कार के समय यात्रा भत्ता का भुगतान नहीं किया जाएगा।

आवेदन करते समय शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की सत्यापित छाया प्रतिलिपि, कार्य अनुभव प्रमाण-पत्र आदि संलग्न कर कुलसचिव, वन अनुसंधान संस्थान के कार्यालय स्थापना अनुभाग-प्रथम में दिनांक 04.08.2017 तक पहुंच जाने चाहिए। अधूरा आवेदन और नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

आवेदन का प्रारूप:-

(1) पूरा नाम (स्पष्ट शब्दो में,
(2) जन्मतिथि
(3) लिंग
(4) पिता का नाम
(5) माता का नाम
(6) पत्राचार का पता व फोन नंबर
(7) स्थायी पता
(8) शैक्षिक योग्यतायें
(9) अनुभव
(10) नागरिकता
(11) विशेषज्ञता का विवरण, यदि हो
(12) पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (आवेदन पत्र के ऊपर दाहिने कोने पर चिपकायें)

विज्ञापन वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून की वेबसाइट http://fri.icfre.gov.in पर उपलब्ध है।

आधिकारिक सूचना की पीडीऍफ़ डाउनलोड करेंपीडीऍफ़ फाइल

 

अन्य जरुरी पोस्ट भी पढ़ें

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.