35 तत्वों के आवर्ती वर्गीकरण से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

35 तत्वों के आवर्ती वर्गीकरण से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

21. ऑक्सीजन की संयोजकता है
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 6

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

22. ‘आवर्ती नियम’ निम्नलिखित में से किसने दिया?
(a) कार्लटन मैक्गी
(b) इमिल फिशर
(c) चार्ल्स डार्विन
(d) डेमित्री मेण्डेलीफ

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

23. किस तत्त्व की इलेक्ट्रॉन बन्धुता सर्वाधिक है?
(a) F
(b) C
(c) Br
(d) I

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

24. तत्वों को परमाणु क्रमांक के बढ़ते क्रम में रखने पर तत्वों के गुणों में पुनरावृत्ति होती है। गुणों की पुनरावृत्ति कहलाती है

(a) इलेक्ट्रॉन बन्धुता
(b) आयनन विभव
(c) आवर्तिता
(d) अपचयन

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

25. निम्नलिखित धातु-युग्मों में से किस एक में क्रमश: सबसे हल्की धातु तथा सबसे भारी धातु है?
(a) लीथियम एवं पारा
(b) लीथियम एवं ऑस्मियम
(c) एल्युमीनियम एवं ऑस्मियम
(d) एल्युमीनियम एवं पारा

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

26. किसी उदासीन गैसीय परमाणु में एक इलेक्ट्रॉन डालने पर जो ऊर्जा निर्मुक्त होती है, कहलाती है

(a) आयनन ऊर्जा
(b) इलेक्ट्रॉन बन्धुता
(c) विद्युत ऋणात्मकता
(d) जलयोजन ऊर्जा

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

27. आधुनिक आवर्त सारणी के पाँचवें आवर्त में कितने तत्त्व हैं?
(a) 2
(b) 8
(c) 18
(d) 36

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

28. नीचे दिए गए वर्गीकरणों में से कौन-सा परमाणु द्रव्यमानों के आधार पर था?
(a) डोबेराइनर, न्यूलैण्डस और मोजले का
(b) डोबेराइनर, मेण्डेलीफ और मोजले का
(c) डोबेराइनर, न्यूलैण्डस और मेण्डेलीफ का
(d) मेण्डेलीफ, न्यूलैण्डस और मोजले का ।

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

29. लोथर मेयर के अनुसार, तत्त्वों के रासायनिक गुण उनके आवर्ती फलन होते हैं
(a) संयोजकता
(b) परमाणु संख्या
(c) परमाणु भार
(d) परमाणु आकार

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

30. धनात्मक एवं ऋणात्मक आवेश वाले आयनों की त्रिज्या क्रमशः होगी
(a) छोटी या बड़ी
(b) बड़ी या छोटी
(c) समान
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

31. निम्नलिखित में से किस एक तत्त्व में संयोजकता इलेक्ट्रॉनिक विन्यास ns2, np3 मिलता है?
(a) कार्बन
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑर्गन

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

32. आवर्त सारणी में क्षैतिज पंक्तियों एवं ऊर्ध्वाधर स्तम्भों को क्रमश: कहा जाता है
(a) आवर्त, समूह
(b) समूह, आवर्त
(c) श्रेणी, आवर्त
(d) परिवार, आवर्त

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

33. इन चार ब्लॉक में से आवर्त सारणी, जिनमें विभाजित की गई है, हीलियम कौन-से ब्लॉक से सम्बन्धित है?
(a) s-ब्लॉक
(b) p-ब्लॉक
(c) d-ब्लॉक
(d) f-ब्लॉक

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

34. परमाणु क्रमांक (120) वाले तत्त्व का IUPAC के अनुसार प्रतीक एवं नाम क्रमश: हैं
(a) Ubn तथा अनबाइनिलियम
(b) Ubn तथा अनबाइनियम
(c) Ubn तथा अननिलिबियम
(d) Ubn तथा अननिलियम

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

35. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आवर्ती गुणधर्म नहीं है अर्थात् आवर्त सारणी में एक ओर से दूसरी ओर चलने पर यह कोई प्रवृत्ति नहीं दर्शाता है?
(a) परमाण्वीय माप
(b) संयोजकता
(c) रेडियोएक्टिवता
(d) विद्युत ऋणात्मकता

Show Answer

Answer – c

Hide Answer