61. निम्नलिखित में से यौगिक शब्द का चयन कीजिए –
(A) सेनापति
(B) अनुशासन
(C) चतुराई
(D) इनमें से सभी
Show Answer
Note: यौगिक शब्द दो या दो से अधिक शब्दो के योग से बनते है और उनके खण्ड (अलग) करने पर उन खण्डो के वही अर्थ रहते है जो अर्थ वे यौगिक (जुड़े) होने पर देते है। तथा इसके दोनों खण्डों का पूरा अर्थ निकलता है। जैसे – ‘सेनापति’ में ‘सेना’ व ‘पति’ दोनो को अलग करने पर दोनों का अर्थ वही है जो जुड़ने पर था।
Hide Answer
62. दो भिन्न स्रोतों से आये शब्दों के मेल से बने नए शब्दों को कहते हैं –
(A) संकर शब्द
(B) मुलांश
(C) शब्दांश
(D) देशज शब्द
Show Answer
Note: संकर शब्द – वे शब्द जो दो भाषाओं (भिन्न-भिन्न स्रोतों) के शब्दों को मिलाकर बना बनाये जाते हैं। जैसे – रेल + गाड़ी = रेलगाड़ी (‘रेल’ अंग्रेजी शब्द है जबकि ‘गाड़ी’ हिन्दी शब्द है।)
Hide Answer
63. ‘आकाश’ का पर्यायवाची शब्द हैं –
(A) नभ
(B) शून्य
(C) A और B दोनों
(D) प्रभु
Show Answer
Note: आकाश के पर्यायवाची – नभ, गगन, अम्बर, व्योम, अनन्त, आसमान, अंतरिक्ष, शून्य, अर्श
Hide Answer
64. ललना, कांता, अंगना और कामिनी किस के पर्यायवाची शब्द है –
(A) हिरन
(B) स्त्री
(C) चंद्र
(D) नदी
Show Answer
Note: स्त्री के पर्यायवाची – सुन्दरी, कान्ता, कलत्र, वनिता, नारी, महिला, अबला, ललना, औरत, कामिनी, रमणी
Hide Answer
65. ‘कुटिल’ शब्द का विलोमार्थी शब्द है –
(A) कठिन
(B) जटिल
(C) सरल
(D) कष्ट
Show Answer
Hide Answer
66. ‘ग्राह्य’ शब्द का विलोमार्थी शब्द है –
(A) घर
(B) त्याज्य
(C) अग्राह्य
(D) B और C दोनों
Show Answer
Hide Answer
67. शब्द ‘देनदार’ और ‘लेनदार’ में ‘कृत् प्रत्यय’ का चयन कीजिए –
(A) लेन
(B) देन
(C) दार
(D) न
Show Answer
Hide Answer
68. बाअदब, बाकायदा शब्दों में ‘आगत उपसर्ग’ है
(A) ब
(B) बा
(C) दा
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer
Note: आगत उपसर्ग – अरबी, फारसी, तुर्की भाषाओं से जो उपसर्ग (बे, बा, ब, बद, सर, खुश, ना, कम, गैर आदि) हिंदी में आ गये हैं, उन्हें आगत या विदेशी उपसर्ग कहा जाता है। जेसे – ब + ख़ूबी = बख़ूबी, बा + कायदा = बाकायदा, बा + अदब = बाअदब आदि।
Hide Answer
69. शुद्ध शब्द का चयन कीजिए –
(A) प्रशासन
(B) प्रशाशन
(C) र्पशासन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
70.‘बहुव्रीहि समास’ के उदाहरण का चयन कीजिए –
(A) दशानन
(B) गजानन
(C) नीलकंठ
(D) इनमें से सभी
Show Answer
Note: बहुव्रीहि समास में कोई भी पद प्रधान न होकर अन्य पद प्रधान होता है और विग्रह करने पर नया शब्द निकलता है। या यूँ कहा जाये कि ‘शब्द का विग्रह करने पर नया शब्द बनता है या नया नाम सामने आता है।’ जैसे – दशानन – दस सर है जिसके (अर्थात – रावण), नीलकण्ठ – नीला है कण्ठ जिसका (अर्थात – शिव), गजानन – गज सा मुख है जिसका (अर्थात – गणेश)
Hide Answer
71. निम्न में से कौन सार्क (SAARC) देश का सदस्य है?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) अफ़ग़ानिस्तान
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer
Note: South Asian Association for Regional Cooperation (SAARC) सदस्य देश – अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, मालदीव, पाकिस्तान और श्रीलंका।
Hide Answer
72. यूनेस्को (UNESCO) का मुख्यालय कहां है –
(A) पेरिस
(B) हेग
(C) न्यूयॉर्क
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Note: मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस (स्थापित – 16 नवंबर 1945)
Hide Answer
73. निम्न में उत्तराखंड राज्य का राज्य पक्षी है –
(A) मोर
(B) मोनाल
(C) तोता
(D) चिड़िया
Show Answer
Note: ‘मोनाल’ नेपाल का ‘राष्ट्रीय पक्षी’ और उत्तराखण्ड का “राज्य पक्षी” है।
Hide Answer
74. ‘विशु मेला’ कहां आयोजित किया जाता है ?
(A) चंपावत
(B) पिथौरागढ़
(C) जौनसार बावर (देहरादून)
(D) चमोली
Show Answer
75. ‘आइरिन पंत’ को किस नाम से जाना जाता है –
(A) अल्मोड़ा की बेटी
(B) कुमाऊं की रानी
(C) पाकिस्तान की बहू
(D) A और C दोनों
Show Answer
Hide Answer
76. काली और गोरी नदियों का संगम कहां स्थित है –
(A) जौलजीबी
(B) रामनगर
(C) नंदप्रयाग
(D) टिहरी
Show Answer
Hide Answer
77. उत्तराखंड में कितनी लोकसभा संसदीय सीटें हैं –
(A) 4
(B) 2
(C) 6
(D) 5
Show Answer
Note: राज्य में लोकसभा की 5 तथा राज्यसभा की 3 सीटें हैं, लोकसभा क्षेत्र ‘अल्मोड़ा, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल व हरिद्वार’ है। अधिक जानकारी के लिये पढ़ें ‘उत्तराखंड में शासन-प्रशासन प्रणाली‘।
Hide Answer
78. गलत युग्म का चयन कीजिए –
मंदिर स्थान
(A) भारत माता मंदिर – हरिद्वार
(B) कैंची धाम – अल्मोड़ा
(C) कालीमठ – रुद्रप्रयाग
(D) कुंजापुरी मंदिर – टिहरी
Show Answer
Note: कैंची धाम मंदिर – नैनीताल
Hide Answer
79. सूची I का मिलान सूची II से कीजिए –
सूचि I (राज्य) सूची II (राजधानी)
(a) अरुणाचल प्रदेश 1. आईजोल
(b) मिजोरम 2. भुवनेश्वर
(c) गुजरात 3. ईटानगर
(d) उड़ीसा 4. गांधीनगर
कूट:-
a b c d
(A) 3 2 4 1
(B) 1 2 4 3
(C) 3 1 4 2
(D) 4 3 2 1
Show Answer
Note:
राज्य – राजधानी
(a) अरुणाचल प्रदेश – इटानगर (3)
(b) मिजोरम – आईजोल (1)
(c) गुजरात – गांधीनगर (4)
(d) ओडिशा – भुवनेश्वर (2)
Hide Answer
80. गलत युग्म का चयन कीजिए –
(A) पंजाब के मुख्यमंत्री – प्रकाश सिंह बादल
(B) पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री – ममता बनर्जी
(C) तेलंगाना के मुख्यमंत्री – टी. आर. जेलंग
(D) मेघालय के मुख्यमंत्री – मुकुल संगमा
Show Answer
Hide Answer
Sir jo ye question ko padega uska 90%selection ho jayega muje help mil rhe h in question s
pls send me pdf in mail
Itna easy paper to nhi ayega ishh bar pkka sure hu
Sir 2021 me police ki Bharti aane ke koi chance h
Plz send pdf question
haa bahut tap aayega
Sir kya 2021 me UK police Ki bhrti aari hai ?
Very good
Nice
Sir 2022 me to easy paper ni aayega
Sir pdf bhej do please mail me
Sir please important question Btao jo Hmesha ppr main aate hain sir please btao ki 2023 main police ki bharti aayegi ….ya nahi .ya 2024 main kb tak aayegi