Pratiroop Sahayak Previous Year solved question paper with answer key

UBTER समूह ‘ग’ पोस्ट कोड – 069 प्रतिरूप सहायक साल्व्ड पेपर 2015

21. डिजिटल सिग्नेचर है
(A) स्कैण्ड सिग्नेचर
(B) बाइनरी फार्म में सिग्नेचर
(C) इन्क्रीप्टिंग इन्फारमेशन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

22. गूगल है
(A) लेन नेवीगेटर
(B) हार्डवेयर पार्ट
(C) A और B दोनों
(D) सर्च इन्जन

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

23. कन्द्रीय दूरसंचार मन्त्री रविशंकर प्रसाद ने सम्राट _____ पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया।
(A) अशोक
(B) चन्द्रगुप्त
(C) अकबर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

24. भारत ने शीर्ष ______ ‘उत्कृष्टता पुरस्कार’ 2015 जीता है।
(A) जापान पुरस्कार
(B) सार्क पुरस्कार
(C) यूनेस्को पुरस्कार
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

25.  नीति आयोग के उपाध्यक्ष हैं
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) अरुण जेटली
(C) अरविन्द मायाराम
(D) अरविन्द पनगरिया

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

26. काली और गोरी नदियों के संगम पर मनाया जाने वाला मेला जाना जाता है

(A) उत्तरायणी मेला
(B) चैती मेला
(C) जौलजीवी मेला
(D) झण्डा मेला

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

27. आदिबद्री, माणा और विष्णुप्रयाग ………. में स्थित है
(A) पिथौरागढ़
(B) चमोली
(C) रुद्रप्रयाग
(D) उत्तरकाशी

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

28. भगवानपुर, खानपुर और लक्सर किस जिले में स्थित हैं
(A) देहरादून
(B) ऊधम सिंह नगर
(C) पौडी
(D) हरिद्वार

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

29. सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पुनरुद्धार के लिए सात सूत्री योजना ______ मिशन की घोषणा की है
(A) इन्द्रधनुष
(B) समागम
(C) नव किरण
(D) पुनर्निमाण

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

30. ______ यूनाईटेड किगडम की सबसे लम्बे समय तक शासन करने वाली प्रथम शासक बन गयी हैं
(A) महारानी एलिजाबेथ I
(B) महारानी एलिजाबेथ II
(C) महारानी एलिजाबेथ III
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

31. देहरादून में स्थित ‘वाडिया संस्थान’ कार्यरत है
(A) जल संरक्षण में
(B) भूवैज्ञानिक अध्ययनों में
(C) वन सम्बन्धी अध्ययनों में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

32. स्वामी राम संस्थापक हैं
(A) हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट
(B) दूनः स्कूल
(C) शान्ति कुज
(D) ब्राइटलैण्ड स्कूल

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

33. टिहरी राज्य का अन्तिम महाराजा कौन था ?
(A) कीर्ति शाह
(B) नरेन्द्र शाह
(C) मानवेन्द्र शाह
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

34. किस राज्य विधानसभा ने सरकारी कर्मचारियों द्वारा जनता की शिकायतों के त्वरित निपटारे के लिए लोक शिकायत निवारण विधेयक, 2015 पारित कर दिया ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) उत्तराखण्ड
(C) दिल्ली
(D) बिहार

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

35. श्री लंकाई क्रिकटर …………. ने भारत के खिलाफ टेस्ट शृंखला की दौरान अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया ?
(A) मुरलीधरन
(B) मर्वन अट्टापटटू
(C) कुमार सगकारा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

36. कौन सी राज्य सरकार, असंगठित श्रमिकों के लिए दावा निपटान प्रक्रिया की दक्षता बढ़ाने के लिए काल सेंटर खोलेगी ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

37. ऑपरेशन _____, लापता और बेसहारा बच्चों का पता लगाने और माता-पिता के साथ उन्हें पुनर्मिलन के लिए रेलवे पुलिस ने एक पहल के रूप में शुरु किया है।
(A) मुस्कान
(B) खोज
(C) सहज
(D) राहत

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

38. ‘प्रजामण्डल आन्दोलन’ सम्बन्धित था
(A) पौढ़ी गढ़वाल
(B) चमोली
(C) टिहरी गढ़वाल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

39. ‘महा + औदार्य’ किसका सन्धि विच्छेद है
(A) महौदार्य
(B) महादौर्य
(C) महोदोर्य
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

40, ‘यण् सन्धि’ का/को उदाहरण है–
(A) अत्यधिक (अति + अधिक)
(B) उपर्युक्त (उपरि +उक्त)
(C) उपरोक्त A और B दोनों
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.