Previous Year Exam One Liners Question Answer : सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए Previous Year Exam One Liners Question Answer पढ़ना अत्यंत महत्वपूर्ण है। ये प्रश्न उत्तर न केवल पूर्व की परीक्षाओं के पैटर्न को समझने में मदद करते हैं, बल्कि आगामी परीक्षाओं की तैयारी में भी सहायता प्रदान करते हैं। ये सवाल आपके परीक्षा दृष्टिकोण को मजबूत बनाते हैं और सफलता की संभावना को बढ़ाते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : अष्टांग-हृदय संहिता किससे संबंधित ग्रंथ है?
उत्तर : चिकित्सा शास्त्र,
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : भारतीय संविधान में राज्यों का संघ की संकल्पना को प्राप्त किया गया है
उत्तर : ब्रिटिश नॉर्थ अमेरिका अधिनियम, 1867,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : हार्मोनों में कौन-सा एक स्त्रीलिंग हार्मोन है?
उत्तर : स्ट्रोजन,
UPRO/ARO (Pre), 2017
प्रश्न : भारत सरकार द्वारा अनुमोदित सक्षम परियोजना सम्बन्धित है।
उत्तर : नवीन अप्रत्यक्ष कर नेटवर्क से,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : उदत्त मार्तंड जो हिंदी भाषा का प्रथम समाचार पत्र है इसका प्रकाशन कब प्रारम्भ हुआ?
उत्तर : 30 मई 1826 (कलकत्ता) संपादक- जुगल किशोर शुक्ला,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : किसे अशोक चन्द्रा द्वारा भारत में ‘आर्थिक मंत्रिपरिषद’ कहा गया?
उत्तर : योजना आयोग,
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : विशिष्टाद्वैत के प्रतिपादप थे
उत्तर : रामानुज,
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : आयोडीन की कमी से होता है
उत्तर : घेंघा रोग,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : जी-8 के सदस्य देश है।
उत्तर : कनाडा
यूनाइटेड किंगडम
प्रश्न : एल. पी. जी. सिलेण्डर के रिसाब से उत्पन्न दुर्गध किसके कारण होती है?
उत्तर : इथाइल मरकैप्टेन,
UPPCS (Pre), 2017