Previous Year Exam One Liners Question Answer विगत वर्षों की परीक्षाओं के पढ़ने योग्य प्रश्नोत्तरी को जानना एक सर्वोत्तम तरीका है। यह आपकी आने वाली राजकीय प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं की प्रिपरेशन को सुगम करता है और परीक्षा के स्वरूप को जानने में मदद करता है। इससे आप अल्प समय में सर्वाधिक कारगर माध्यम से तैयारी कर सकते हैं और अचीवमेंट के करीब पहुंच सकते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : केन्द्र सरकार की सकल कर आय में वृद्धि सर्वाधिक थी।
उत्तर : वर्ष 2016-17,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : कैपिटल गेन टैक्स किस वस्तु पर लगाया जाता है?
उत्तर : संपत्ति कर,
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : ‘औद्योगिक कर्मकारों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक’ निकालता है
उत्तर : श्रम ब्यूरो,
Chhattisgarh PCS (Pre), 2016
प्रश्न : बारिंद्र घोष किससे जुड़े हुए थे?
उत्तर : अनुशीलन समिति से,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : अनुसूचित जाति और जनजाति के संरक्षण हेतु संवैधानिक संस्था का प्रावधान किया गया है
उत्तर : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति और जनजाति आयोगा (अनुच्छेद 338),
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : भारत में छिपी हुई बेरोजगारी (प्रच्छन्न बेरोजगारी) मुख्य रूप से संबंधित है
उत्तर : कृषि क्षेत्र से तथा ग्रामीण क्षेत्र से,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : भारत में बाघ परियोजना कब शुरु की गयी?
उत्तर : 1972 में,
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : भारतीय हीरा संस्थान अवस्थित है
उत्तर : सूरत में,
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : भारत में छिपी हुई बेरोजगारी (प्रच्छन्न बेरोजगारी) मुख्य रूप से संबंधित है
उत्तर : कृषि क्षेत्र से तथा ग्रामीण क्षेत्र से,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : राजस्थान मरुस्थल अथवा थार मरुस्थल में किसका विस्तार है?
उत्तर : प्लीस्टोसीन एवं अभिनव जमाव,
UPPCS (Pre), 2018