Previous Year Exam One Liners Question Answer 104

Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओं के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी को जानना एक बेहतरीन माध्यम है। यह आपकी आगामी राजकीय प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं की प्रिपरेशन को सरल बनाने की सुविधा देता है और परीक्षण के पैटर्न को जानने में सुविधा प्रदान करता है। इससे आप कम समय में अधिक प्रभावी तरीके से प्रिपरेशन कर सकते हैं और विजय के करीब पहुंच सकते हैं।

Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रश्न : जलवायु परिवर्तन के लिए प्रमुख कारक हैं।
उत्तर : जीवाश्मिक ईधन का अधिकाधिक प्रज्वलन, तैल चालित स्वचालितों की संख्या विस्फोटन तथा अत्याधिक वनोन्मूलन,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : खाद्य शृंखला का निर्माण करता है
उत्तर : घास-बकरी-आदमी,
Chhattisgarh PCS (Pre), 2016

प्रश्न : भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है
उत्तर : स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया,
MPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : व्यापार संतुलन में सम्मिलित होता है।
उत्तर : आयात और निर्यात वस्तुएं,
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : रबर का सर्वाधिक उत्पादक है
उत्तर : केरल,
UP ACF (Pre), 2017

प्रश्न : झारखण्ड राज्य में जंगलों को ‘सुरक्षित वन’ के रूप में वर्गीकृत करने का उद्देश्य है।
उत्तर : बिना अनुमति के सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध,
JPSC (Pre), 2016

प्रश्न : कौन स्व-वासन संरक्षण रणनीति का उदाहरण नहीं है?
उत्तर : वनस्पतिक बाग,
UPPCS (Pre), 2018

प्रश्न : कौन उग्र राष्ट्रवादी नेता नहीं था?
उत्तर : जी.के. गोखले,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : देवबंद आंदोलनयूपीसंयुक्त प्रांतमें किस वर्ष आरंभ हुआ
उत्तर : 1866 ई.,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : जनगणना 2011 के अनुसार किस राज्य में महिला साक्षरता न्यूनतम थी
उत्तर : राजस्थान,
UPRO/ARO (Pre), 2017

Read : Previous Year Exam One Liners Question Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.