Previous Year Exam One Liners Question Answer विगत वर्षों की परीक्षाओं के जरुरी सवाल-जवाब को समझना एक शानदार तरीका है। यह आपकी आने वाली सरकारी प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं की तैयारी को आसान बनाने की सुविधा देता है और एग्जाम के स्वरूप को स्पष्टता से समझने में मदद करता है। इससे आप थोड़े समय में ज्यादा कारगर तरीके से अभ्यास कर सकते हैं और विजय के करीब पहुंच सकते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : विश्व जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर : मई, 22,
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : विश्रामपुर कोयला क्षेत्र में है
उत्तर : छत्तीसगढ़ राज्य,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : ध्वनि प्रदूषण माप की इकाई है
उत्तर : डेसिबल,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : पश्चिमी भारत के डी.के कर्वे का नाम किस संदर्भ में आता है?
उत्तर : स्त्री शिक्षा विधवा पुनर्विवाह,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : भारत में बेरोजगारी मापन की कौन सी विधि NSSO द्वारा प्रयोग में लायी जाती हैं।
उत्तर : वार्षिक स्तर, साप्ताहि क स्तर, दैनिक स्तर,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : जनसंख्या के किस हिस्से को समावेशी विकास के कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं किया जाता है?
उत्तर : अर्द्धशहरी क्षेत्रें में रहने वाले व्यक्ति,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : वर्षा की मात्र निर्भर करती है।
उत्तर : वायुमंडल में नमी पर,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : न्यूक्लीयर रिएक्टरों में विमंदक और प्रशीतक दोनों की तरह प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है
उत्तर : भारी पानी,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : अभीष्ट राष्ट्रीय निर्धारित अंशदान सम्बधिंत हैं।
उत्तर : जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए विश्व के देशों द्वारा बनाई गई कार्ययोजना,
Uttarakhand PCS (Pre), 2016
प्रश्न : ‘नीरू-मीरू’ जल संग्रहण कार्यक्रम भारत के किस राज्य में वर्ष 2000 में प्रारंभ किया गया था?
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Pre), 2016