Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओं के आवश्यक प्रश्नों को समझना एक सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। यह आपकी आने वाली राजकीय कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी को सुगम बनाता है और परीक्षण के रूपरेखा को स्पष्टता से समझने में सुविधा प्रदान करता है। इससे आप अल्प समय में सर्वाधिक प्रभावी ढंग से अभ्यास कर सकते हैं और सफलता के करीब पहुंच सकते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : अनुसूचित जाति और जनजाति के संरक्षण हेतु संवैधानिक संस्था का प्रावधान किया गया है
उत्तर : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति और जनजाति आयोगा (अनुच्छेद 338),
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : संविधान के 42वें संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा अन्तः स्थापित किए गए 11 मूल कर्त्तव्यों के लिए संवैधानिक प्रावधान है
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : किसने 19 मई 1928 को बंबई में आयोजित सर्वदलीय सम्मेलन की अध्यक्षता की थी?
उत्तर : डॉ. एम.ए. अंसारी,
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : स्थिर मांग के साथ आपूर्ति में वृद्धि से वस्तुओं की कीमत की संभावना सामान्यतः होगी।
उत्तर : घटने की,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : पाइरोमीटर को कहा जाता है
उत्तर : विकिरण तापमापी,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत लक्षित वर्ग कौन है?
उत्तर : रेखा के नीचे परिवारों की महिला सदस्य,
RAS/RTS (Pre), 2016
प्रश्न : भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, देश के मिलियन (10 लाखीय) नगरों की सूची में अंतिम स्थान पर है
उत्तर : कोटा,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : वायुमंडल में ओजोन परत
उत्तर : पृथ्वी पर पराबैगनी किरणों से जीवन की रक्षा करती हैं,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : तंजावुर के बृहदीश्वर मंदिर का निर्माण करवाया था
उत्तर : राजराज प्रथम ने,
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय के 2014 के अनुमानानुसार, ग्रामीण परिवारों में कृषि में विनियोजित ग्रामीण परिवारों का प्रतिशत है
उत्तर : 57.8%,
UPPCS (Pre), 2016