Previous Year Exam One Liners Question Answer 107

Previous Year Exam One Liners Question Answer भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के महत्वपूर्ण सवाल-जवाब को जानना एक सर्वोत्तम माध्यम है। यह आपकी आगामी राजकीय कंपीटिटिव परीक्षाओं की तैयारी को सहज करता है और परीक्षा के पैटर्न को स्पष्टता से समझने में सुविधा प्रदान करता है। इससे आप कम अवधि में अत्यधिक कारगर ढंग से अभ्यास कर सकते हैं और अचीवमेंट के करीब पहुंच सकते हैं।

Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रश्न : राज्यों के प्रामाणित कोयला भंडार की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है
उत्तर : झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश,
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : रविन्द्रनाथ टैगोर को नोबल पुरस्कार कब दिया गया था?
उत्तर : 1913 में,
UPPCS (J) Pre., 2017

प्रश्न : ‘औद्योगिक कर्मकारों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक’ निकालता है
उत्तर : श्रम ब्यूरो,
Chhattisgarh PCS (Pre), 2016

प्रश्न : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत लक्षित वर्ग कौन है?
उत्तर : रेखा के नीचे परिवारों की महिला सदस्य,
RAS/RTS (Pre), 2016

प्रश्न : भारत में छिपी हुई बेरोजगारी (प्रच्छन्न बेरोजगारी) मुख्य रूप से संबंधित है
उत्तर : कृषि क्षेत्र से तथा ग्रामीण क्षेत्र से,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : उत्तर-प्रदेश का राजकीय पुष्प कौन-सा है?
उत्तर : टेसु (पलाश),
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : किन राज्यों में संविधान का भाग 9 लागू नहीं होगा, जब तक कि वह राज्य एक संकल्प द्वारा इस भाग का विस्तार अपने राज्य में नहीं कर देता है?
उत्तर : मेघालय,मिजोरम,नागालैंड,
UP ACF (Pre), 2017

प्रश्न : अभीष्ट राष्ट्रीय निर्धारित अंशदान सम्बधिंत हैं।
उत्तर : जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए विश्व के देशों द्वारा बनाई गई कार्ययोजना,
Uttarakhand PCS (Pre), 2016

प्रश्न : मानव सदृश लघुतम कपि हैं
उत्तर : गिबन,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है
उत्तर : राजाजी राष्ट्रीय पार्क,
UPPCS (Mains), 2017

Read : Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.