Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओं के जरुरी सवाल-जवाब को समझना एक उत्तम माध्यम है। यह आपकी आने वाली राजकीय प्रतियोगी एग्जाम की प्रिपरेशन को आसान बनाने की सुविधा देता है और परीक्षण के ढांचे को जानने में सहायता करता है। इससे आप अल्प समय में अधिक एफेक्टिव माध्यम से प्रिपरेशन कर सकते हैं और अचीवमेंट के समीप पहुंच सकते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : 2011 की जनगणना के अनुसार, राज्यों में किसमें ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रें में शिशु लिग अनुपात न्यूनतम है?
उत्तर : हरियाणा,
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : कौन-सा बहुलक जैव निम्नीकृत नहीं किया जा सकता?
उत्तर : पॉलिविनाइल क्लोराइड,
UPRO/ARO (Pre), 2017
प्रश्न : भारत की क्रूड जन्म दर (CBR) – 2013 थी
उत्तर : 21.4%,
UPRO/ARO (Pre), 2014
प्रश्न : किस समाज सुधारक ने 1826 के जूरी अधिनियम का घोर विरोध किया
उत्तर : राजा राममोहन राय,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : कीटभक्षी पौधे जिस मृदा में उगते है उसमें कमी रहती है?
उत्तर : नाइट्रोजन की,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : कौन-सा सबसे अधिक श्यान ��ै?
उत्तर : शहद,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre), 2010
प्रश्न : कौशल विकास योजना बढ़ाती है।
उत्तर : मानव पूँजी,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : देशों में किसमें पम्पास घास के मैदान स्थित है?
उत्तर : अर्जेन्टिना,
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : भारत के विभिन्न क्षेत्रें में उत्पादित सुल्ताना, गुलाबी और काली चम्पा प्रमुख फलों में किसकी किस्में है?
उत्तर : अंगूर,
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : ‘साम्प्रदायिक अधिनिर्णय’ की घोषणा के पश्चात किसे सम्पादित किया गया?
उत्तर : पूना समझौता,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains), 2016