Previous Year Exam One Liners Question Answer 109

Previous Year Exam One Liners Question Answer विगत वर्षों की परीक्षाओं के जरुरी प्रश्नोत्तरी को समझना एक सर्वश्रेष्ठ जरिया है। यह आपकी आगामी राजकीय कंपीटिटिव परीक्षाओं की प्रिपरेशन को आसान बनाने की सुविधा देता है और एग्जाम के ढांचे को स्पष्टता से समझने में सुविधा प्रदान करता है। इससे आप कम समय में अत्यधिक एफेक्टिव तरीके से प्रिपरेशन कर सकते हैं और सफलता के नजदीक पहुंच सकते हैं।

Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रश्न : कौन सी योजना शहरी अधोसंरचना के विकास के लिए घोषित की गई नई योजना नहीं है
उत्तर : डिजिटल भारत योजना (यह कार्यक्रम है),
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : वर्षा की मात्र निर्भर करती है
उत्तर : वायुमंडल में नमी पर,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : केन्द्रीय तंबाकू अनुसंधान संस्थान का मुख्यालय स्थित है
उत्तर : राजमुंद्री में,
UPRO/ARO (Mains), 2016

प्रश्न : दक्षिण-पश्चिम मानसून काल में से सबसे कम वर्षा कहां होती है?
उत्तर : चेन्नई,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : धुएं में आंखों को प्रभावित करने वाला कौन-सा शक्तिशाली उत्तेज्य होता है?
उत्तर : पेराक्सीएसीटाईल नाईट्रेट,
UPPCS (Pre), 2018

प्रश्न : अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन का मुख्यालय स्थित है
उत्तर : लंदन में,
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : भारत सरकार द्वारा चलाया गया ‘मिशन इंद्रधनुष’ संबंधित है?
उत्तर : बच्चों व गर्भवती महिलाओं का प्रतिरक्षण,
RAS/RTS (Pre), 2016

प्रश्न : सरकार के बजट घाटे का एक बड़ा स्रोत है
उत्तर : अर्थ साहाय्य,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : सतारा और संबलपुर को अंग्रेजों द्वारा किस वर्ष ब्रिटिश भारत में मिलाया गया?
उत्तर : सतारा (1848) संबलपुर (1849),
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : हाथीगुम्फा अभिलेख किससे संबंधित है?
उत्तर : खारवेल,
UPRO/ARO (Pre), 2017

Read : Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.