Previous Year Exam One Liners Question Answer : Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षा से संबंधित पंक्ति प्रश्न उत्तर, आगामी सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। ये प्रश्न आपको न केवल परीक्षा पैटर्न को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं, बल्कि आपकी तैयारी को अधिक प्रभावी बनाते हैं। इन प्रश्नों को पढ़ने से आपके सफलता की संभावना बढ़ जाती है।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : विंध्य क्षेत्र के किस शिलाश्रय से सर्वाधिक मानव कंकाल मिले हैं?
उत्तर : लेखहिया,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : कौन सा आनुवंशिक रोग नहीं है?
उत्तर : रतौंधी,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : यदि 100 ग्राम चीनी को आधा लीटर पानी में मिलाकर एक असंतृप्त चीनी का घोल तैयार किया जाए तो कौन सी भौतिक राशि नहीं बदलेगी?
उत्तर : आयतन,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : किस स्थान से मध्यपाषाण काल में पशु पालन के प्रमाण मिलते हैं?
उत्तर : बागोर,
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : उत्तर प्रदेश में कोयले के भण्डार पाए जाते हैं
उत्तर : विन्ध्य क्षेत्र, सिंगरौली क्षेत्र तथा बुंदेलखण्ड क्षेत्र में,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : तवा बांध निर्मित है
उत्तर : तवा नदी पर,
UP ACF (Pre), 2017
प्रश्न : कौन- सा एक राज्य आर्थिक दृष्टि से सबसे ऊपर किन्तु लिगानुपात के आधार पर सबसे नीचे है।
उत्तर : हरियाणा,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : सुई चुभाने पर निम्नलिखित अंगों में कौन-सा दर्द महसूस नहीं करेगा?
उत्तर : मस्तिष्क,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-3 के अनुसार, भारत में स्वास्थ्य देखभाल का मुख्य स्रोत चिकित्सा का निजी क्षेत्र है।
उत्तर : शहरी क्षेत्र 70% कुटुम्बों का,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : 2011 की जनगणना के अनुसार राज्यों में से किसकी ग्रामीण जनसंख्या सर्वाधिक है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre), 2018