Previous Year Exam One Liners Question Answer भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के इम्पोर्टेन्ट प्रश्नों को जानना एक सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। यह आपकी आने वाली सरकारी प्रतिस्पर्धात्मक एग्जाम की तैयारी को आसान बनाता है और परीक्षा के ढांचे को स्पष्टता से जानने में मदद करता है। इससे आप कम समय में ज्यादा कारगर माध्यम से तैयारी कर सकते हैं और सफलता के करीब पहुंच सकते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : भारत में पेट्रो-रसायन के उत्पादन का सबसे बड़ा केन्द्र अवस्थित है
उत्तर : जामनगर (गुजरात) में,
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : कौन एक भारतीय संविधान के अंतर्गत आपात की उद्घोषणा का आधार नहीं हो सकता है?
उत्तर : आंतरिक अशांति,
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : कौन सा राज्य बांग्लादेश से अपनी सीमा बनाता है
उत्तर : पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, असम,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : भारत के संविधान की प्रस्तावना में कितने प्रकार का न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं भ्रातृत्व का उसी क्रम में उल्लेख किया गया है?
उत्तर : 3, 5, 2, 1,
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : गुर्जर प्रतिहार शासकों में से किसकी उपाधि ‘आदि वराह’ थी?
उत्तर : मिहिर भोज,
UPRO/ARO (Pre), 2017
प्रश्न : हरित गृह प्रभाव से वातावरण में कौन सा परितवर्तन होता है।
उत्तर : वायुमंडल में आर्द्रता बढ़ जाती है और वायु की गति बढ़ जाती है,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : वर्ष, 2011 की जनगणना के अनुसार, 10 लाखी प्लस के नगरीय समूह नहीं है
उत्तर : ओडिशा में,
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : किस देश समूह की सीमा इजराइल से लगी हुई है?
उत्तर : लेबनान, सीरिया, जार्डन, मिस्र,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : उत्तर-प्रदेश में परम्परागत भूमि मापन इकाई है
उत्तर : बीघा,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : किस पारिस्थितिकीय तंत्र में पौधों का जैविक पदार्थ अधिकतम है।
उत्तर : ऊष्ण्कटिबंधीय वर्षा वन,
UPPCS (Pre), 2017