Previous Year Exam One Liners Question Answer भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के महत्वपूर्ण सवाल-जवाब को समझना एक श्रेष्ठ माध्यम है। यह आपकी आगामी राजकीय प्रतियोगी एग्जाम की प्रिपरेशन को सुगम करता है और परीक्षा के स्वरूप को समझने में सुविधा प्रदान करता है। इससे आप कम अवधि में सर्वाधिक एफेक्टिव माध्यम से प्रिपरेशन कर सकते हैं और अचीवमेंट के करीब पहुंच सकते हैं।
प्रश्न : उत्तर-प्रदेश में परम्परागत भूमि मापन इकाई है
उत्तर : बीघा,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : आजीवक सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
उत्तर : गोसाल,
UPRO/ARO (Pre), 2017
प्रश्न : ज्वार का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : महाराष्ट्र में,
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 (ZJ) के अनुसार सहकारी समिति के निदेशकों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?
उत्तर : 21,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : हरित गृह प्रभाव से वातावरण में कौन सा परितवर्तन होता है।
उत्तर : वायुमंडल में आर्द्रता बढ़ जाती है और वायु की गति बढ़ जाती है,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : भारत के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : निर्माण,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : मंजरी बौछारें
उत्तर : कर्नाटक,
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : जैव विविधता को अधिकतम संकट है
उत्तर : प्राकृतिक निवास एवं वनस्पतियों के विनाश से,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : कौन सा वायु प्रदूषक ऑक्सीजन की अपेक्षा अधिक शीघ्रता से रक्त के हीमोग्लोविन में घूल जाता है?
उत्तर : कार्बन मोनो आक्साइड,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : किस पारिस्थितिकीय तंत्र में पौधों का जैविक पदार्थ अधिकतम है।
उत्तर : ऊष्ण्कटिबंधीय वर्षा वन,
UPPCS (Pre), 2017