Previous Year Exam One Liners Question Answer भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के पढ़ने योग्य सवाल-जवाब को समझना एक सर्वश्रेष्ठ तरीका है। यह आपकी आगामी सरकारी कंपीटिटिव परीक्षाओं की प्रिपरेशन को सुगम करता है और एग्जाम के रूपरेखा को स्पष्टता से जानने में सुविधा प्रदान करता है। इससे आप कम अवधि में सर्वाधिक प्रभावी ढंग से प्रिपरेशन कर सकते हैं और सफलता के नजदीक पहुंच सकते हैं।
प्रश्न : झांसी और अवध का विलय किस वर्ष अंग्रेजों द्वारा किया गया?
उत्तर : झांसी (1854) अवध (1856),
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : वन क्षेत्र एवं जनसंख्या वृद्धि में प्रायः
उत्तर : नकारात्मक संबंध होता है,
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के प्रति राज्य के उत्तरदायित्व का उल्लेख करता है?
उत्तर : नीति निर्देशक सिद्धांत,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : एस.सी.बोस ने ‘फॉरवर्ड ब्लॉक’ की स्थापना की थी
उत्तर : 1939 में,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : ‘2014 रू द इलेक्शन दैट चेंज्ड इंडिया’पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर : राजदीप सरदेसाई,
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : ध्वनि प्रदूषण माप की इकाई है
उत्तर : डेसिबल,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : भारत में छिपी हुई बेरोजगारी (प्रच्छन्न बेरोजगारी) मुख्य रूप से संबंधित है
उत्तर : कृषि क्षेत्र से तथा ग्रामीण क्षेत्र से,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : उत्तर प्रदेश के किस जिले में तांबा पाया जाता है?
उत्तर : ललितपुर,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, देश के मिलियन (दस लाखीय) नगरों की सूची में अंतिम स्थान पर है
उत्तर : कोटा,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : पंचायती संस्थाओं के विकेंद्रीकरण की सिफारिश की गई थी।
उत्तर : बलवंत राय मेहता के द्वारा,
UPPCS (Pre), 2017