Previous Year Exam One Liners Question Answer भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के इम्पोर्टेन्ट प्रश्न-उत्तर को समझना एक उत्तम जरिया है। यह आपकी आने वाली राजकीय कंपीटिटिव एग्जाम की प्रिपरेशन को आसान बनाता है और परीक्षण के स्वरूप को स्पष्टता से जानने में सुविधा प्रदान करता है। इससे आप कम अवधि में अधिक कारगर ढंग से अभ्यास कर सकते हैं और सफलता के करीब पहुंच सकते हैं।
प्रश्न : केन्द्रीय तंबाकू अनुसंधान संस्थान का मुख्यालय स्थित है
उत्तर : राजमुंद्री में,
UPRO/ARO (Mains), 2016
प्रश्न : भारत में छिपी हुई बेरोजगारी (प्रच्छन्न बेरोजगारी) मुख्य रूप से संबंधित है
उत्तर : कृषि क्षेत्र से तथा ग्रामीण क्षेत्र से,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (DLW), वाराणसी अब बनाता/प्रदान करता है
उत्तर : डीजल एवं विद्युत इंजन दोनों,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : विश्व का द्वितीय वृहत्तम कहवा निर्यातक देश हैं
उत्तर : वियतनाम,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : विद्युत वितरण करने वाली कंपनियों का वित्त पोषण करने वाली योजना का नाम है
उत्तर : उदय (Ujwal Discom Assurance Yojana), नवंबर, 2015 से प्रारंभ,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : 14 वीं शदी ई-पू- का एक अभिलेख जिसमें वैदिक देवताओं का वर्णन है, प्राप्त हुआ है
उत्तर : बोगज-कोई से,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : राज्य वित्त आयोग है
उत्तर : संवैधानिक संस्था,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : आर.डी.एक्स. आविष्कृत हुआ
उत्तर : हैनिंग द्वारा,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : भारत में छिपी हुई बेरोजगारी (प्रच्छन्न बेरोजगारी) मुख्य रूप से संबंधित है
उत्तर : कृषि क्षेत्र से तथा ग्रामीण क्षेत्र से,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : किस शैलकृत गुफा में ग्यारह सिरो के बोधिसत्व का अंकन मिलता है
उत्तर : कन्हेरी गुफा में,
UPPCS (Pre), 2017