One Liners Question Answer

Previous Year Exam One Liners Question Answer 115

Previous Year Exam One Liners Question Answer भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के जरुरी प्रश्न-उत्तर को समझना एक सर्वोत्तम जरिया है। यह आपकी आने वाली राजकीय प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं की तैयारी को सरल करता है और परीक्षण के ढांचे को स्पष्टता से समझने में सुविधा करता है। इससे आप अल्प समय में सर्वाधिक एफेक्टिव ढंग से अभ्यास कर सकते हैं और विजय के करीब पहुंच सकते हैं।

प्रश्न : उत्तर-प्रदेश की जनजातियों में से कौन बहु-विवाह व्यवस्था को आचरित करती है?
उत्तर : जौनसारी,
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : भारत के परिप्रेक्ष्य में जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव के संदर्भ में सत्य नहीं है।
उत्तर : हाल ही में द. अफ्रीका के सन सिटी में आयोजित की BASIC 19वीं बैठक में शामिल न होना,
JPSC (Pre), 2016

प्रश्न : माना दर्रा स्थित है
उत्तर : उत्तराखंड में,
UPPCS (J) Pre., 2016

प्रश्न : कौन विटामिन c का सबसे अच्छा स्रोत है?
उत्तर : आंवला,
UPPCS (Pre), 2018

प्रश्न : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया था।
उत्तर : वर्ष 2010,
JPSC (Pre), 2016

प्रश्न : भारतीय संविधान के प्राधिकृत हिंदी पाठ में किसके द्वारा प्रकाशित करने के लिए अधिकृत किया गया?
उत्तर : 58वां संशोधन, 1987,
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : प्रमुख व्यूह रचना के रूप में किस पंचवर्षीय योजना में महिला अंश योजना प्रारंभ की गयी थी?
उत्तर : 9 वीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1997-2002),
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : यू.पी. में 2011 की भारत की जनगणना के अनुसार, साक्षरता दर है
उत्तर : 67.68%,
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : कौन-सा सबसे अधिक श्यान ��ै?
उत्तर : शहद,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre), 2010

प्रश्न : भारतीय संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में पंचायतों के लिए कुल कितने विषय निर्धारित किए गए हैं
उत्तर : 29,
UP Lower Sub. (Pre), 2016

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.