Previous Year Exam One Liners Question Answer भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के पढ़ने योग्य सवाल-जवाब को समझना एक सर्वश्रेष्ठ तरीका है। यह आपकी आगामी सरकारी कंपीटिटिव परीक्षाओं की प्रिपरेशन को सुगम करता है और एग्जाम के रूपरेखा को स्पष्टता से जानने में सुविधा प्रदान करता है। इससे आप कम अवधि में सर्वाधिक प्रभावी ढंग से प्रिपरेशन कर सकते हैं और सफलता के नजदीक पहुंच सकते हैं।
प्रश्न : अफीम का मुख्य अवयव है
उत्तर : मार्फीन,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : प्रधानमंत्री MUDRA योजना का लक्ष्य है
उत्तर : लघु उद्यमियों को औपचारिक वित्तीय प्रणाली में लाना,
Uttarakhand PCS (Pre), 2016
प्रश्न : शंघाई सहयोग संगठन का शिखर सम्मेलन जिसमें भारत को पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल किया गया, सम्पन्न हुआ था।
उत्तर : अस्ताना (17वें SCO सम्मेलन में),
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : अभीष्ट राष्ट्रीय निर्धारित अंशदान सम्बधिंत हैं।
उत्तर : जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए विश्व के देशों द्वारा बनाई गई कार्ययोजना,
Uttarakhand PCS (Pre), 2016
प्रश्न : नदियों में किसके मुहाने पर “पक्षी के पंजे” की आकृति वाला डेल्टा बनता है?
उत्तर : मिसीसिपी,
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : भोपाल गैस दुर्घटना का कारण था
उत्तर : मिथाइल आइसोसाइनेट का रिसाव,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : गुरु गोबिन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज कहां अवस्थित है?
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्म निरपेक्ष’ व ‘समाजवादी’ शब्द किस संशोधन द्वारा जोड़े गये?
उत्तर : 42 वें संशोधन द्वारा,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : जीवाश्म ईंधन नहीं है
उत्तर : यूरेनियम,
MPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : खुलासत-उल-त्वारीख के लेखक है?
उत्तर : सुजानराय भंडारी,
UPPCS (Mains), 2017