पिछले वर्षों की परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को पढ़ना और समझना सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक बेहतरीन रणनीति है। यह न केवल परीक्षा के पैटर्न को स्पष्ट करता है, बल्कि आपके अध्ययन को भी अधिक प्रभावी और केंद्रित बनाता है। सीमित समय में अधिकतम तैयारी करने के लिए यह एक स्मार्ट तरीका है, जिससे आपकी सफलता की संभावना बढ़ जाती है।
प्रश्न : खाद्य शृंखला का निर्माण करता है
उत्तर : घास-बकरी-आदमी,
Chhattisgarh PCS (Pre), 2016
प्रश्न : वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व उच्चतम था
उत्तर : बिहार,
UPRO/ARO (Pre), 2017
प्रश्न : बुद्ध की समकालीन किस महिला को सर्वसम्मति से ‘स्त्री-रत्न’ घोषित किया गया था?
उत्तर : आम्रपाली,
UP ACF (Pre), 2017
प्रश्न : सिम्पली क्लिक’ क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ की है
उत्तर : एस.बी.आई.ने,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : किस आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी सर्वाधिक मानी जाती है?
उत्तर : नमक सत्याग्रह,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : जीवाश्म ईंधन है
उत्तर : प्राकृतिक गैस,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : ‘गरीबी हटाओ’ विषय वस्तु पर आधारित गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों को सर्वप्रथम प्रारंभ किया गया था
उत्तर : पांचवीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1980-85),
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : भारत के संविधान के किस भाग में हम नागरिकता से संबंधित प्रावधानों को पाते हैं?
उत्तर : भाग II,
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : कोपेनहेगन संग्रहालय की सामग्री से पाषाण, कांस्य और लौह युग का त्रियुगीय विभाजन किया था
उत्तर : थॉमसन ने,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : रानीगंज कोयला खदान अवस्थित है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में,
UPPCS (J) Pre., 2016