One Liners Question Answer

Previous Year Exam One Liners Question Answer 118

पिछले वर्षों की परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को पढ़ना सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का एक प्रभावी तरीका है। यह न केवल परीक्षा के पैटर्न और महत्वपूर्ण विषयों को समझने में मदद करता है, बल्कि कम समय में अधिक प्रभावी तैयारी सुनिश्चित करता है। इससे आप अपने अध्ययन को सही दिशा में केंद्रित कर सकते हैं और सफलता की ओर तेज़ी से बढ़ सकते हैं।

प्रश्न : फोटो वोल्टीय सेल संबंधित है
उत्तर : सौर ऊर्जा से,
RAS/RTS (Pre), 2016

प्रश्न : जनगणना 2011 के अनुसार कौन सा राज्य साक्षरता दर एवं नगरीकरण के स्तर में भारत में द्वितीय स्थान पर था
उत्तर : मिजोरम,
UPRO/ARO (Pre), 2017

प्रश्न : हवा में तैरते हुए श्वसनीय सूक्ष्म कणों का आकार होता है
उत्तर : 5 माइक्रोन से कम,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : RBI वाणिज्यिक बैंकों को नियंत्रित करता है
उत्तर : परिसम्पत्तियों की तरलता, शाखा विस्तार, बैंकों का विलय, बैंकों का समापन,
Chhattisgarh PCS (Pre), 2016

प्रश्न : उ.प्र. में सॉफ्टवेयर तथा बिजिनेस प्रोसेस आउट सोर्सिंग (BPO) उद्योग का सबसे बड़ा केन्द्र अवस्थित है
उत्तर : नोएडा में,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : जल को जीवाणु मुक्त करने हेतु प्रयुक्त होता है
उत्तर : ओजोन, क्लोरीन डाईआक्साइड, क्लोरेमीन,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : कस्टम ड्यूटी का संबंध किस मद से है?
उत्तर : आयात पर,
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : भारत के किस राज्य में उसके क्षेत्र का अधिकतम प्रतिशत क्षेत्र वनाच्छादित है।
उत्तर : मिजोरम (भारत वन रिपोर्ट, 2017),
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : दक्षिण-पश्चिम मानसून काल में से सबसे कम वर्षा कहां होती है?
उत्तर : चेन्नई,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : राज्यों में कौन सड़कों की लम्बाई में भारत में प्रथम पायदान पर है?
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (Pre), 2018

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.